लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे कपल ने पहले पी शराब, फिर देर रात हो गया कांड

जमशेदपुर के पगदा गांव में मंगलवार की देर रात शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने अपनी प्रेमिका की पीट पीटकर हत्या कर दी.

जमशेदपुर के पगदा गांव में मंगलवार की देर रात शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने अपनी प्रेमिका की पीट पीटकर हत्या कर दी.

author-image
Jatin Madan
New Update
murder

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

जमशेदपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर बोड़ाम थाना क्षेत्र के पगदा गांव में मंगलवार की देर रात शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने अपनी प्रेमिका की पीट पीटकर हत्या कर दी. गांव के भुकु सबर जिसकी उम्र 32 वर्ष है अपनी प्रेमिका गुलापी सबर जिसकी उम्र 35 वर्ष है के साथ बीते छह महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. घटना थी सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह करीब 10 बजे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. बोड़ाम पुलिस ने मामले की जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. जबकि प्रेमी भुकु सबर को पुलिस  हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. 

Advertisment

घटना स्थल पर पहुंचकर पटमदा के सर्किल इंस्पेक्टर हीरालाल महतो ने मामले की छानबीन की. जानकारी के मुताबिक दोनों पिछले करीब 6 माह से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और अक्सर शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद होता रहता था. मंगलवार की शाम को भुकु सबर ने शराब के नशे में गुलापी को पकड़कर बिजली के एक खंभे और दीवार से उसके सिर को पटक दिया. इतना ही नहीं शराब के नशे में युवक ने अपना आपा खो दिया और लाठी-डंडे से भी उसकी पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है. आसपास के लोगों से भी पुलिस जानकारी जुटा रही है.

Source : News Nation Bureau

Youth killed girlfriend Murder jharkhand-news Jamshedpur Police Jamshedpur News
Advertisment