धनबाद में ऑटो की टक्कर से महिला की मौत, चालक हुआ फरार

धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र के भागा ITI के समीप एक ऑटो की चपेट में आकर 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई.

धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र के भागा ITI के समीप एक ऑटो की चपेट में आकर 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई.

author-image
Jatin Madan
New Update
dhanbad accident

मृतक महिला की पहचान जामाडोबा जीतपुर निवासी रूपा देवी के रूप में हुई है( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

धनबाद के झरिया थाना क्षेत्र के भागा ITI के समीप एक ऑटो की चपेट में आकर 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान जामाडोबा जीतपुर निवासी रूपा देवी के रूप में हुई है. वहीं, घटनास्थल से प्लास्टिक में भरा दवा मिला है और एक डॉक्टर की रसीद मिली है. रसीद के आधार पर ही मृतक महिला की पहचान हो सकी है. घटना के बाद काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जुट गए. 

Advertisment

वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर झरिया थाना पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएमएमसीएच भेज दिया और आगे की कार्यवाई में जुट गई है. घटना के बाद सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई जिससे रोड जाम हो गया. झरिया थाना के एस आई अजय किंडु ने बताया कि भागा मोड़ गड़ीवान पट्टी के समीप सड़क दुर्घटना का खबर मिली, जिसके बाद हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय लोगों के अनुसार ऑटो से महिला की मौत हुई है और ऑटो वाला फरार हो गया है. फिलहाल मृतक महिला की बॉडी को उठाकर थाने ले जाया जा रहा है, साथ ही आगे की कार्यवाही की जा रही है.

महिला की मौत की खबर के बाद परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं, पुलिस फरार ऑटो चालक की तलाश में जुट गई है.

Source : News Nation Bureau

Accident Jharkhand News Dhanbad news Dhanbad Police
Advertisment