Advertisment

सांप काट ले तो क्या करें.... रांची RIMS के डॉ. विकास कुमार ने बताया

डॉ. ने लोगों को सर्पदंश से बचने के उपाय बताए हैं और ये भी बताया है कि अगर सांप काट ले तो ये कैसे पहचाने की सांप विषैला है या नहीं. साथ ही डॉक्टर के पास पहुंचने तक सर्पदंश का शिकार हुए शख्स की किस तरह से केयर करनी है, उसकी भी विस्तार से जानकारी दी.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
sarpdans

डॉ. विकास कुमार ने आम लोगों के लिए जारी की जानकरी( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

Advertisment

रांची रिम्स में बतौर न्यूरो एंड स्पाइनल सर्जन तैनात डॉ. विकास कुमार सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं. चाहे रोगियों की मदद की बात हो या कुछ और अगर उनसे कोई जरूरतमंद सोशल मीडिया के भी माध्यम से सम्पर्क करता है तो डॉ. विकास ना सिर्फ उसकी हर संभव मदद करते हैं. ताजा मामले में डॉ. विकास ने लोगों को सर्पदंश से बचने के उपाय बताए हैं और ये भी बताया है कि अगर सांप काट ले तो ये कैसे पहचाने की सांप विषैला है या नहीं. साथ ही डॉक्टर के पास पहुंचने तक सर्पदंश का शिकार हुए शख्स की किस तरह से केयर करनी है, उसकी भी विस्तार से जानकारी दी है.

कैसे करें सर्पदंश का शिकार हुए शख्स की केयर (डॉ. विकास द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक):

क्या करें:

1.तुरंत एंबुलेंस को कॉल करें 

2.व्यक्ति को सांप से दूर ले जाएं।

3.यदि घाव दिल के नीचे है तो व्यक्ति को लिटा दें।

4.व्यक्ति को शांत और आरामपूर्वक से रखें और जहर को फैलाने के लिए जितना संभव हो सके व्यक्ति को स्थिर रखें।

5.घाव को ढीली और साफ पट्टी से कवर करें।

6.प्रभावित हिस्से से किसी भी गहने या टाइट कपड़े को हटा दें।

7.यदि सांप ने पैर पर काटा है तो जूतों को निकाल दें।

8.तुरंत एम्बुलेंस को कॉल करें।

9.सांप के काटने के समय का ध्यान रखें

क्या न करें:

1.डॉ द्वारा निर्देशित किए जाने तक व्यक्ति को कोई दवा न दें।

2.यदि सांप के काटने का घाव व्यक्ति के दिल से ऊपर की ओर है घाव को न काटें

3.जहर को बाहर चूसने का प्रयास न करें

4.घाव पर ठंडे संपीड़न, बर्फका प्रयोग न करें।

5.व्यक्ति को अल्कोहल या कैफीनयुक्त पेय  न दें

6.पीड़ित को चलने न दें। उन्हें वाहन से ले कर जाएं।

7. सांप को मारने या पकड़ने का प्रयास न करें। यदि सम्भव हो तो सांप की तस्वीर ले। 

8.किसी भी पंप सक्शन डिवाइस का उपयोग न करें।

ये भी पढ़ें-Jharkhand News: साहिबगंज स्टेशन का भी होगा पुनर्विकास, विधायक ने कहीं ये बड़ी बात

सांप के काटने के लक्षण क्या हैं?

1. उल्टी ,शॉक ,अकड़न या कंपकंपी एलर्जी 

2. पलकों का गिरना ,घाव के चारों ओर सूजन, जलन और लाल होना 

3. त्वचा के रंग में बदलाव ,दस्त बुखार पेट दर्द ,सिरदर्द जी मिचलाना 

4. लकवा मारना ,पल्स (नब्ज) तेज होना ,थकान मांसपेशियों की कमजोरी ,प्यास लगना, लो BP

कैसे पहचाने कि विषैला है या नहीं ?

1. भारत में सांपों की 250 प्रजातियां हैं, जिनमें से 4 सबसे अधिक घातक हैं I कॉमन कोबरा (नाग ) ,सॉ-स्केल्ड वाइपर कॉमन क्रेट और रसेल वाइपर। 

2. जहरीले सांप का शीर्ष बहुत विशाल(त्रिकोण)होता है जबकि गैर जहरीले सांप का शीर्ष सामान्य होता है.

3. आमतौर पर 2 दांत के निशान जहरीले सांप के होते हैं और छोटे-छोटे बहुत सारे निशान जहरीले सांप के

HIGHLIGHTS

  • सर्पदंश से लोगों के बचाव हेतु डॉ. विकास ने साझा की जानकारी
  • अस्पताल तक प्रभावित को लाने के लिए साझा की जानकारी
  • क्या करें और क्या ना करें की पूरी जानकारी दी

Source : News State Bihar Jharkhand

Dr. Vikas Kumar Ranchi RIMS Ranchi RIMS Dr. Vikas Kumar
Advertisment
Advertisment
Advertisment