/newsnation/media/media_files/Pl6V77JZtYiFPxSHX3lK.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (File Photo)
Saranda IED Blast: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जरईकेला थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया. कोलभोंगा जंगल में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाए गए आईईडी की चपेट में ग्रामीण महिलाएं आ गईं. इससे एक 18 साल की किशोरी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुई हैं.
मौके पर किशोरी की मौत
जानकारी के अनुसार कोलभोंगा गांव की करीब 10 महिलाएं और लड़कियां शुक्रवार सुबह जंगल में सियाली पत्ता तोड़ने गई थीं. दोपहर करीब 2 बजे वे सभी वापस लौट रही थीं. इसी दौरान जंगल के एक पहाड़ी रास्ते पर दबे आईईडी में जोरदार धमाका हो गया. ब्लास्ट इतना तेज था कि 18 वर्षीय फूलों धनवार करीब दस फीट ऊपर हवा में उछल गई. नीचे गिरते ही उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये महिलाएं हो गईं जख्मी
ब्लास्ट में साथ चल रही 28 वर्षीय सालामी कुंडलना और लगभग 35 वर्षीय बिरसी धनवार गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. हादसे के बाद आसपास मौजूद महिलाएं घबराकर चीखने लगीं. शोर सुनकर ग्रामीण तुरंत जंगल पहुंच गए और घायलों को किसी तरह गांव तक लाया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को घटना की जानकारी दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर सक्रिय हो गई. घायलों को मनोहरपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है. डॉक्टरों के अनुसार दोनों महिलाओं की हालत गंभीर है और लगातार निगरानी में रखा गया है.
नक्सली गतिविधियां हैं कारण
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में नक्सली गतिविधियां समय-समय पर सामने आती रहती हैं. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली आए दिन जंगलों में आईईडी लगा देते हैं. इसका खामियाज़ा अक्सर निर्दोष ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है. शुक्रवार की घटना ने एक बार फिर इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है.
पुलिस ने आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और आईईडी लगाने वाले नक्सलियों की तलाश जारी है. ग्रामीणों को भी सावधानी बरतने और किसी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि दिखने पर तुरंत सूचना देने की अपील की गई है.
यह भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट में सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई, IED से उड़ाया डॉ. उमर का घर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us