WEF: ग्लोबल मंच पर झारखंड की एंट्री, दावोस में खुला राज्य का पहला पवेलियन, निवेशकों को मिला 2050 का विजन

WEF: WEF दावोस में पहली बार झारखंड पवेलियन का उद्घाटन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2050 तक समृद्ध झारखंड के लक्ष्य को दोहराया. इस मौके पर cm सोरेन अपनी पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन के साथ मौजूद रहे.

WEF: WEF दावोस में पहली बार झारखंड पवेलियन का उद्घाटन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2050 तक समृद्ध झारखंड के लक्ष्य को दोहराया. इस मौके पर cm सोरेन अपनी पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन के साथ मौजूद रहे.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
jharkhand pavilion inaugurated

jharkhand pavilion inaugurated Photograph: (X Account)

Jharkhand News: स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में मंगलवार को इंडिया पवेलियन के साथ-साथ झारखंड पवेलियन का भी उद्घाटन किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी और विधायक कल्पना सोरेन के साथ मौजूद रहे. झारखंड के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है, क्योंकि राज्य पहली बार वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम जैसे वैश्विक मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है.

Advertisment

दावोस जैसा वैश्विक मंच बेहद अहम 

झारखंड पवेलियन के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि 2050 तक समृद्ध झारखंड बनाने का उनका संकल्प है और राज्य देश के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि युवाओं से भरे झारखंड को नई गति देने के लिए दावोस जैसा वैश्विक मंच बेहद अहम है और इससे निवेश व विकास के नए रास्ते खुलेंगे.

एक्स पर भी सीएम ने किया साझा 

सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी अपनी बात साझा की. उन्होंने लिखा कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के इंडिया पवेलियन के उद्घाटन में केंद्र सरकार और अन्य राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ शामिल होना गर्व का विषय है. उन्होंने बताया कि प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर झारखंड ग्रीन एनर्जी सहित कई क्षेत्रों में तेजी से आगे बढ़ रहा है.

सरकार पूरी गंभीरता से कर रही काम

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत और 2050 तक समृद्ध झारखंड के लक्ष्य को लेकर सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है. दावोस में विभिन्न देशों और बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों से हो रही निवेश संबंधी बातचीत से राज्य को भविष्य में बड़ा फायदा मिलेगा.

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी दी बधाई

झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी है. चैंबर का कहना है कि दावोस में झारखंड की वैश्विक ब्रांडिंग मजबूत हुई है और उद्योग, निवेश व आर्थिक विकास के नए अवसरों पर हुई चर्चा राज्य के लिए उत्साहजनक है.

इन मुद्दों पर है चर्चा

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दूसरे दिन आज कई अहम बैठकें होंगी. इनमें केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गुजरात के उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी सहित कई वरिष्ठ नीति निर्माता, उद्योग जगत के सीईओ और निवेशक शामिल होंगे. बैठकों में ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी और मानव संसाधन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Jharkhand News: WEF 2026 में सीएम हेमंत सोरेन को मिला सम्मान; झारखंड में टाटा स्टील करेगा 11 हजार करोड़ का निवेश

Hemant Soren Jharkhand
Advertisment