/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/21/weather-51.jpg)
मौसम( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)
साहिबगंज जिले में अचानक मौसम में हुए बदलाव से लोगों को बढ़ती गर्मी से राहत मिली है. जहां कई दिनों से गर्मी की मार लोग झेल रहे थे. वहीं, अब झमाझम हुई बारिश से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. किसानों के लिए भी ये बड़ी बात है. हालांकि मौसम विभाग के तरफ से पहले ही अलर्ट जारी कर दिय गया था. जिसमें भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. कई जगहों पर केवल बादल छाए रहने से लोगों को मायूसी भी हुई है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जिले में पारा काफी बढ़ चुका था.
पहले से ही अलर्ट किया गया था जारी
जिले में मौसम का दोहरा रूप देखने को मिल रहा है. आपको बता दें कि, जिले के तालझारी, बरहरवा और बोरियो व बरहेट क्षेत्र में जमकर बारिश हो रही है तो मंडरो राजमहल और उधवा प्रखंड में सिर्फ बादल छाये हुए हैं. वहीं, मौसम विभाग की अगर माने तो विभाग ने पहले से ही अलर्ट जारी किया था, और साहिबगंज सहित कई अन्य जिले में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर सावधानी बरतनी की अपील की थी.
यह भी पढ़ें : Bihar Politics: अमित शाह को महागठबंधन ने दिया जवाब, कहा - खुद ये नहीं लाना चाहते हैं महिला आरक्षण बिल
किसानों के चेहरे पर मुस्कान
विभागीय अधिकारियों ने लोगों से सुरक्षित स्थान में रहने एवं पेड़ के नीचे ना रहने व बिजली की तार और खंबे से दूर रहने, और किसानों से अपने खेतों पर ना जाने एवं मौसम सामान्य होने की प्रतिक्षा करने की अपील की थी. वहीं, जिले में अचानक मौसम बदलने से लोगों को गर्मी से राहत भी मिली है. साथ ही साथ गरीब किसानों के चेहरे पर मुस्कान भी खील उठी है.
HIGHLIGHTS
- साहिबगंज जिले में अचानक मौसम में बदलाव
- लोगों को बढ़ती गर्मी से मिली राहत
- भारी बारिश का लगाया गया अनुमान
- पहले से ही अलर्ट किया गया था जारी
- किसानों के चेहरे पर मुस्कान
Source : News State Bihar Jharkhand