गर्मी का दौर शुरू ही हुआ है. वहीं, गर्मी आते ही लोग पानी की कमी के चलते दर-दर तक भटकने के लिए विवश हो चुके हैं. इस बीच धनबाद के लोग पानी की तंगी से जूझ रहे हैं. 15 दिनों से पानी नहीं मिलने से ग्रामीण परेशान है. आखिरकार पानी को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और डबे व बाल्टी लेकर सड़क जाम कर दिया. इसके खिलाफ प्रशासन, जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी कर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. बता दें कि तोपचांची झील लाखों लोगों की प्यास बुझाती है. ग्रामीण पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे. धनबाद कोयलांचल में पीने के पानी से लेकर दैनिक कार्य के लिए हर दिन जूझ रहे हैं.
15 दिनों से इस गांव में नहीं आ रहा पानी
तोपचांची में इन दिनों चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है, जहां तोपचांची की झील पूरे कोयलांचल की प्यास बुझाता है. वहीं, तोपचांची के लोग इस भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रहा है. मामला तोपचांची के धीवर टोला की है, जहां ग्रामीण पिछले 15 दिनों से पानी के लिए भटक रहे हैं. इनकी सुनने वाला कोई नहीं है. पानी की समस्या से परेशान ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है. तोपचांची, गोमो रोड सुभाष चौक पर काफी संख्या में ग्रामीणो ने बाल्टी, बर्तन लेकर पहुंच गए और सड़क को जाम कर दिया. प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया. पानी की समस्या से परेशान रहने वाली ग्रामीण महिलाएं काफी गुस्से में दिखी.
पानी के लिए तरस रहे ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों के बवाल हंगामा की जानकारी जैसे ही तोपचांची पुलिस को मिली, वह मौके पर पहुंची. स्थानीय मुखिया, प्रखण्ड प्रमुख मौके पर पहुंच समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण किसी की बात को सुनने को तैयार नहीं थे. ग्रामीणो को समझाने आए जनप्रतिनिधियों की फजीहत कर दी. ग्रामीणों के सड़क जाम के कारण मुख्य सड़क पर आवागमन बाधित रहा. स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि पानी के लिए उनलोगों से पैसा मांगा जा रहा है.15 दिनों से पीने के पानी से लेकर दैनिक कार्य के पानी के लिए तरस रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या को दूर करने को लेकर कोई पहल नहीं की जा रही है.मुखिया चुनाव में वोट लेकर चले गए.
HIGHLIGHTS
- पानी की कमी से जूझ रहे ग्रामीण
- 15 दिनों से गांव में नहीं आ रहा पानी
- प्रशासन के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा
Source : News State Bihar Jharkhand