Advertisment

13 मई को झारखंड में मतदान की शुरुआत, 14 सीटों पर इन प्रत्याशियों के बीच महामुकाबला

13 मई को देश के चौथे चरण के मतदान के साथ ही झारखंड में चुनाव की शुरुआत हो रही है. प्रदेश में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं. जिन सीटों पर 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होना है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
voting photo

13 मई को झारखंड में मतदान की शुरुआत( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

13 मई को देश के चौथे चरण के मतदान के साथ ही झारखंड में चुनाव की शुरुआत हो रही है. प्रदेश में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं. जिन सीटों पर 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होना है. बता दें कि 13 मई को चार लोकसभा सीटों पर मतदान होगा, जिसमें सिंहभूम, लोहरदगा, पलामू और खूंटी शामिल है. दूसरे चरण का मतदान 20 मई को होगा, जिसमें 3 लोकसभा क्षेत्र हजारीबाग, चतरा और कोडरमा शामिल है. वहीं, तीसरे चरण का मतदान 25 मई को होगा, जिसमें चार लोकसभा क्षेत्र धनबाद, रांची, गिरिडीह और जमशेदपुर शामिल है. आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा, जिसमें तीन लोकसभा सीटें दुमका, गोड्डा और राजमहल शामिल है. 

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी का बड़ा बयान, कहा- आदिवासी और दलित महिला बनेंगी लखपति

13 मई को झारखंड में मतदान की शुरुआत

बता दें कि पहले चरण को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है. चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग के लिए 7,595 मतदान केंद्र बनाया गया है. जिसमें से ग्रामीण क्षेत्रों में 6956 और शहरी क्षेत्र में 639 वोटिंग बूथ बनाए गए हैं.

चार लोकसभा सीटों पर होगा 45 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

आपको बता दें कि तीन चरणों में अब तक देश के करीब 283 लोकसभा सीटों पर वोटिंग किया जा चुका है. 13 मई को होने वाले चुनाव में 4 लोकसभा सीटों पर कुल 45 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. सबसे ज्यादा उम्मीदवारों ने लोहरदगा से अपना नामांकन किया है. लोहरदगा से कुल 15 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. वहीं, खूंटी में सबसे कम प्रत्याशियों ने पर्चा भरा. खूंटी से 7 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने 14 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

  लोकसभा सीट NDA INDI Alliance
1. सिंहभूम गीता कोड़ा (बीजेपी) जोबा मांझी (जेएमएम)
2. लोहरदगा समीर उरांव (बीजेपी) सुखदेव भगत (कांग्रेस)
3. पलामू वीडी राम (बीजेपी) ममता भुईंया (आरजेडी)
4. खूंटी अर्जुन मुंडा (बीजेपी) कालीचरण मुंडा (कांग्रेस)
5.  हजारीबाग मनीष जायसवा(बीजेपी) जेपी भाई पटेल (कांग्रेस)
6. चतरा कालीचरण सिंह (बीजेपी) केएन त्रिपाठी (कांग्रेस)
7. कोडरमा अन्नपूर्णा देवी (बीजेपी) विनोद कुमार सिंह (माले)
8. धनबाद ढुल्लू महतो (बीजेपी) अनुपमा सिंह (कांग्रेस)
9.  रांची संजय सेठ (बीजेपी) यशस्विनी सहाय (कांग्रेस)
10. गिरिडीह चंद्रप्रकाश चौधरी (आजसू पार्टी) मथुरा प्रसाद महतो (जेएमएम)
11.  जमशेदपुर विद्युत वरण महतो (बीजेपी) समीर मोहंती (जेएमएम)
12. दुमका सुनील सोरेन (बीजेपी) नलिन सोरेन (जेएमएम)
13. गोड्डा निशिकांत दुबे (बीजेपी) प्रदीप यादव (कांग्रेस)
14.  राजमहल ताला मरांडी (बीजेपी) विजय हांसदा (जेएमएम)

HIGHLIGHTS

  • 13 मई को झारखंड में मतदान की शुरुआत
  • चार लोकसभा सीटों पर होगा मतदान
  • 45 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर

Source : News State Bihar Jharkhand

Jharkhand Lok Sabha Election 2024 Schedule लोकसभा चुनाव 2024 NDA Vs INDIA Alliance Jharkhand 14 Lok Sabha Seats BJP Vs JMM PM modi झारखंड समाचार Jharkhand complete Candidates List Hemant Soren
Advertisment
Advertisment
Advertisment