Advertisment

Viral Video: पुलिस के नाम पर वसूले पैसे, दो पर दर्ज हुआ केस

पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के चौड़ामोड़ पर पुलिस का नाम बताकर डाक पार्टी के नाम से ट्रकों से रुपया उगाही किए जाने वाला वीडियो वायरल हो गया था.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
viral video

पुलिस के नाम पर वसूले पैसे( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Advertisment

पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के चौड़ामोड़ पर पुलिस का नाम बताकर डाक पार्टी के नाम से ट्रकों से रुपया उगाही किए जाने वाला वीडियो वायरल हो गया था. यह वायरल वीडियो-ऑडियो करीब 6 माह पहले का बताया जा रहा है. अब इस वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एसपी के सख्त निर्देश पर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने दो लोगों पर मामला दर्ज किया है. इतना ही नहीं दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि विगत 28 सितंबर की रात्रि करीब 10.30 बजे चौड़ामोड़ चेकनाका के कुछ दूरी पर विनोद भगत, गोविंदा साहा व ट्रक मालिकों के बीच झगड़ा किए जाने का मामला सामने आया. चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त चौकीदार यासिन अंसारी द्वारा दुरभाष पर सूचना मिलने पर मामला को सुलझाते हुए चौकीदार को सूचित करने का निर्देश दिया गया था. बाद में कई व्हटसएप ग्रुप में एक ओडियो व कुछ वीडियो वायरल हुआ है. 

पूछताछ के क्रम में पूर्व का रिर्कोडेड बताया जाता है. वायरल हुए वीडियो को आधार मानकर पुलिस के नाम पर रंगदारी सौरूप पैसे की उगाही किए जाने को लेकर विनोद भगत और उसके पुत्र के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. वहीं वायरल ओडियो में विनोद भगत व पाकुड़ के कथित श्रवन के बीच हुए बातचीत में विनोद भगत ने हिरणपुर थाना के नाम पर प्रति माह प्रत्येक वाहन 5000 रुपये व प्रतिट्रिप 300 रुपये की मांग की जा रही है. पुलिस मामले को लेकर छानबीन में जूट गई है.

रिपोर्टर- तपेश कुमार मंडल

Source : News Nation Bureau

Social Media pakur news jharkhand-news Viral Video
Advertisment
Advertisment
Advertisment