झारखंड में दुमका के जरमुंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिंहुटिया गांव में एक मोस्ट वांटेड अपराधी की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना बीते देर रात की है, घटना की जानकारी मिलते ही सुबह घटनास्थल पर एसडीपीओ अनिमेष नैथानी के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंची. बताया जा रहा है कि भोला हाजरा नाम का शख्स अपने तीन साथियों के साथ गांव के अनंत मरांडी के घर मे चोरी करने घुसा था. गांववालों को भनक मिलते ही सभी जमा हो गए और चोरों को घेर लिया.
यह भी पढ़ें- उन्नाव रेप पीड़िता के लिए कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च, जताया विरोध
इस बीच मौका का फायदा उठाकर भोला हाजरा के तीन साथी मौके से फरार हो गए. जबकि भोला हाजरा ग्रामीणों के चंगुल में आ गया. ग्रामीणों ने भोला हाजरा को घेर लिया और पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने चार संदिग्ध ग्रामीणों को हिरासत में लिया है और मामले की छानबीन कर रही है.
एसपी वाई एस रमेश ने कहा कि भोला हाजरा पर पूर्व में अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर ग्रामीणों के मुताबिक गांव में पूर्व भी चोरी की घटना हो चुकी है.
Source : विकास प्रसाद साह