पलामू में युवती के साथ बर्बरता, शादी करने से किया इन्कार तो 'तुगलकी पंचायत' ने दी 'तालिबानी सजा'!

लड़की की शादी 20 अप्रैल को लातेहार जिले के मनिका में तय हुई थी और लड़की शादी के डर से 20 अप्रैल को घर से भाग गई. जब 10 मई को लड़की घर आई तो दोबारा घरवाले शादी की तैयारियां शुरू करने लगे और जब पीड़िता ने शादी से इनकार कर दिया तो बाकायदा पंचायत

लड़की की शादी 20 अप्रैल को लातेहार जिले के मनिका में तय हुई थी और लड़की शादी के डर से 20 अप्रैल को घर से भाग गई. जब 10 मई को लड़की घर आई तो दोबारा घरवाले शादी की तैयारियां शुरू करने लगे और जब पीड़िता ने शादी से इनकार कर दिया तो बाकायदा पंचायत

author-image
Shailendra Shukla
New Update
talibani saja

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : प्रतीकात्मक तस्वीर)

पलामू में एक बार फिर मानवता शर्मसार हो गई है. यहां एक आदिवासी युवती को पंचायत लगाकर पीटा गया और उसके बाल काट दिए गए. युवती के साथ इस तरह का अमानवीय व्यवहार सिर्फ इसलिए किया गया क्योंकि उसने शादी से इनकार कर दिया था. मामला जिले के लोइंगा पंचायत के जगोडीह गांव का है. मिली जानकारी के मुताबिक लड़की की शादी 20 अप्रैल को लातेहार जिले के मनिका में तय हुई थी और लड़की शादी के डर से 20 अप्रैल को घर से भाग गई. जब 10 मई को लड़की घर आई तो दोबारा घरवाले शादी की तैयारियां शुरू करने लगे और जब पीड़िता ने शादी से इनकार कर दिया तो बाकायदा पंचायत लगाकर लड़की के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और उसके बाल काट दिए गए. इतने से भी जब गांववालों का मन नहीं भरा तो उसे जंगलों में ले जाकर छोड़ दिया गया.

Advertisment

ये भी पढ़ें-दिल्ली दौरे पर CM हेमंत सोरेन, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से की मुलाकात, जानिए-क्या हुई दोनों के बीच बात

मामले की जानकारी मिलते ही एक्टिव हुई पुलिस ने लड़की का रेस्क्यू कर लिया है. अब पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है जिन्होंने युवती के साथ बर्बरता की. पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है और मामले की हर पहलू से जांच  कर रही है. समाचार प्रेषण तक पुलिस द्वारा मामले में किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका था. पुलिस सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है.

पूरा मामले पर एक नजर

-शादी से इनकार करने पर आदिवासी युवती से मारपीट
-युवती को अपने ही गांव में पंचायत लगाकर पीटा गया
-शादी 20 अप्रैल को लातेहार जिले की मनिका में तय हुई थी
-लड़की शादी के डर से 20 अप्रैल को घर से भाग गई 
-10 मई को जब युवत घर आई को दोबारा शादी की तैयारी होने लगी
-जब लड़की ने शादी से इनकार किया तब गांव में पंचायत लगाई गई
-14 मई को गांव में पंचायत लगाकर लड़की की पिटाई की
-भरी पंचायत में लड़की के बाल काट किए गए और जंगल मे छोड़ दिया
-15 मई को पाटन थाना ने लड़की को बरामद किया 
-पलामू जिले के लोइंगा पंचायत के जगोडीह गांव का मामला

HIGHLIGHTS

  • 14 मई को गांव में पंचायत लगाकर लड़की की पिटाई की
  • भरी पंचायत में लड़की के बाल काटे गए और जंगल मे छोड़ दिया
  • 15 मई को पाटन थाना ने लड़की को बरामद किया
  • पलामू जिले के लोइंगा पंचायत के जगोडीह गांव का मामला

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand-police palamu news Palamu Crime news
      
Advertisment