धनबाद में मरीज की मौत के बाद नर्सिंग होम में हंगामा, जमकर चले लात-घूंसे

धनबाद में दो दिन पहले इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया था.

author-image
Jatin Madan
New Update
dhanbad news

हंगामे सीसीटीवी फूटेज आया सामने.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

धनबाद में दो दिन पहले इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया था. वहीं, अब मामले को लेकर अब अस्पताल प्रशासन ने हंगामे का सीसीटीवी फूटेज जारी किया है. वीडियो में हंगामा कर रहे परिजन काफी गुस्से में दिख रहे हैं. वहीं, मामले को लेकर परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल स्टॉफ पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. मामला धनबाद जिले के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के निजी अस्पताल जोड़ाफाटक स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम का है. 

Advertisment

हंगामे सीसीटीवी फूटेज आया सामने

आपको बता दें कि यहां मरीज की मौत के बाद परिजनों और अस्पताल के डॉक्टर कर्मियों के बीच गुरुवार को जमकर मारपीट की घटना हुई थी. पूरा अस्पताल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. अब नर्सिंग होम प्रशासन ने हंगामे का सीसीटीवी फूटेज जारी किया है. वीडियो फुटेज में मृतक के परिजन उपद्रव मचाते और मारपीट करते नजर आ रहे हैं. झरिया बोर्रागढ़ के रहने वाले 17 वर्षीय रोहित कुमार महतो को पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में मंगलवार को परिजनों ने भर्ती कराया था. सड़क हादसे में उसकी हेड इंज्युरी थी. आईसीयू में उसका इलाज चल रहा था. गुरुवार को उसे सिटी स्कैन के लिए ले जाया गया था. 

यह भी पढ़ें : तेजस्वी से आज CBI करेगी पूछताछ, जानें कौन - कौन से होंगे सवाल

परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए आरोप

परिजनों के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन द्वारा उसकी स्थिति खराब होने की जानकारी नहीं दी गई थी. अचानक रौशन की मौत की खबर दी गई थी. मौत की खबर देने के बाद डॉक्टरों से बातचीत चल रही थी. इस दौरान एक डॉक्टर द्वारा थप्पड़ जड़ दिया गया. जिसके बाद विवाद आगे बढ़ गया. इसी बीच दोनों ओर से मारपीट होने लगी. परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल के स्टाफ के ऊपर मारपीट करने का आरोप लगाया.

रिपोर्ट : नीरज कुमार 

HIGHLIGHTS

  • धनबाद में मरीज की मौत के बाद नर्सिंग होम में हंगामा
  • हंगामे सीसीटीवी फूटेज आया सामने
  • परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए आरोप

Source : News State Bihar Jharkhand

Dhanbad Crime news Dhanbad news in hindi Dhanbad news jharkhand-news Dhanbad Police
      
Advertisment