/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/18/gumla-news-17.jpg)
सड़क पर उतर अधिकारी कर रहे जागरुक.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
झारखंड में गंभीर बीमारियों से ज्यादा सड़क हादसे में लोगों की मौत होती है. सड़क हादसों का आंकड़ा हर साल बढ़ता ही जा रही है. बात गुमला जिले की करें तो जिले में भी सड़क हादसों के आंकड़ों में डराने वाली बढ़ोतरी हो रही है और ये जिला प्रशासन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनती जा रही है. ऐसे में अब जिला प्रशासन ने अभियान चलाया है. जिसके तहत लोगों को सड़क हादसों और ट्रैफिक नियमों के लिए जागरूक किया जा रहा है.
सड़क हादसों को कम करने की पहल
जिला प्रशासन के अधिकारी खुद सड़कों पर उतरकर गाड़ियों की जांच कर रहे हैं और लापरवाही करने वालों को कार्रवाई की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से बसों के परिचालन को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है. बसों में क्षमता से ज्यादा लोगों को बैठाने पर ड्राइवर्स पर कार्रवाई हो रही है. ताकि हादसों को टाला जा सके. हालांकि प्रशासन तो जागरुकता अभियान चला रहा है, लेकिन अधिकारियों को आम जनता का साथ ज्यादा नहीं मिल पा रहा है.
ये भी पढ़ें-Jharkhand News: बदहाली के आंसू रो रहा सरायकेला का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पहुंचने का रास्ता तक नहीं
कानून तोड़ने वालों पर हो रही कार्रवाई
कुछ लोग भले ही ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर हादसों को दावत दे रहे हैं, लेकिन कुछ लोगों में प्रशासन की पहल को लेकर उत्साह भी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की इस पहल से आम लोगों को ही फायदा होगा. सड़क हादसों में कमी आएगी और सड़क पर अनुशासन भी बना रहेगा. बहरहाल, जिला प्रशासन की इस पहल का कितना असर होता है ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन हादसों को टालने के लिए की जा रही ये पहल बेहद सराहनीय है. जरूरत है कि आम जनता भी प्रशासन का पूरा सहयोग करें.
HIGHLIGHTS
- जिला प्रशासन की अनोखी पहल
- सड़क हादसों को कम करने की पहल
- सड़क पर उतर अधिकारी कर रहे जागरुक
- लोगों को बता रहे ट्रैफिक के नियम
Source : News State Bihar Jharkhand