/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/16/bjp-amit-shah-98.jpg)
झारखंड की रैली में कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह, कही ये बातें( Photo Credit : News State)
केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस न विकास कर सकती है, न देश को सुरक्षित कर सकती है और न देश की जनता की जन भावनाओं का सम्मान कर सकती है. अमित शाह ने झारखंड के पाकुड़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब मैं एक नई बात देख रहा हूं कि राहुल बाबा पूछते हैं कि कश्मीर की बात आप झारखंड में क्यों कर रहे हो ? राहुल बाबा आपको मालूम नहीं है कि झारखंड के सैकड़ों युवाओं ने कहीं CRPF, BSF और सेना में कश्मीर को बचाने के लिए बर्फीली चोटियों पर अपना खून बहाया है.
यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll 4th Phase Live Updates: दोपहर 1 बजे तक 44.74 फीसदी मतदान
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'राहुल बाबा इधर-उधर घूम रहे हैं. हेमंत जी भी उनके कंधे पर बैठकर घूम रहे हैं कि मैं मुख्यमंत्री बन जाऊंगा. मैं पूछना चाहता हूं, दस साल तक आपकी सरकार थी, सोनिया, मनमोहन की सरकार थी. आपने क्या किया झारखंड में? मेरी तरह यहां की जनता को हिसाब दें.' उन्होंने कहा कि मैं झारखंड की जनता को कहने आया हूं कि जिस नरेन्द्र मोदी जी ने देश की सुरक्षा को मजबूत करने का काम किया, उनके हाथ मजबूत करने के लिए आप कमल के निशान का बटन दबाएं.
रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राम मंदिर के निर्माण को लेकर बड़ा एलान किया. उन्होंने बताया, 'सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है, 4 महीने के अंदर आसमान को छूता हुआ भव्य राम मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है.'
मैं आपसे कहना चाहता हूं कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है, 4 माह के अंदर आसमान को छूता हुआ भव्य राम मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है: श्री @AmitShah
#HarVoteModiKopic.twitter.com/qBn2uZXmgC— BJP JHARKHAND (@BJP4Jharkhand) December 16, 2019
यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: पीएम मोदी ने मतदाताओं से की अपील- लोकतंत्र के पर्व का बनें भागीदार
अमित शाह ने कहा कि आज मैं इस धरती से झारखंड के पिछड़े समाज के युवाओं से कहने आया हूं कि हमने अपने घोषणापत्र में घोषणा की है कि हमारी सरकार बनने के बाद आदिवासी और दलित समाज का आरक्षण कम किए बगैर, हम पिछड़ों को आरक्षण देने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्षों तक झारखंड के युवा लड़ते रहे, लेकिन जब तक कांग्रेस का शासन रहा, तब तक झारखंड की रचना नहीं हुई. मगर जब केंद्र में अटल जी की बीजेपी सरकार आई, उन्होंने झारखंड का निर्माण किया. अटल जी ने झारखंड को बनाया है और मोदी जी ने झारखंड को संवारने और यहां विकास करने का काम किया है.
Source : डालचंद