झारखंड की राजधानी रांची से सटे दशम फॉल के पास शुक्रवार सुबह नक्सलियों से मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के दो जवान शहीद हो गए. वहीं अबतक मिली जानकारी के अनुसार कुछ जवानों के घायल होने की भी खबर है जिन्हें रांची अस्ताल में भर्ती कराया गया है. हमले के बाद मौके पर पहुंचे रांची एसएसपी और डीआईजी ने हमले की जानकारी ली. इलाके में सर्च ऑपेरशन जारी है. इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी के बाद ऑपरेशन चलाया जा रहा था. इसी दौरान शुक्रवार तड़के ये मुठभेड़ हुई.
यह भी पढ़ें- जापान में लोगों को भा रहीं बिहार की चीजें, प्रमोट हो रहा ब्रांड बिहार
शहीद जवानों जिनका नाम कंचन प्रसाद महतो और अखिलेश राम है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में जवान अखिलेश राम गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए मेडिका अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. उन्हें तीन गोलियां लगी थीं.
बतादें गुरुवार की देर रात गुप्त सूचना मिली थी की दशम फॉल के पास नक्सलियों का दस्ता छिपा है. सूचना पर एसटीएफ और जिला पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया था.
Source : News Nation Bureau