धनबाद के केदुआडीह में दो अल्पवय बहनों से बलात्कार के आरोप में पुलिस आकाश वर्मा तथा अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. धनबाद के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमन कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 15 वर्षीया पीड़िता की लगभग एक माह पूर्व समीप में रहने वाले आकाश वर्मा नामक युवक से दोस्ती हो गयी थी. आकाश ने मंगलवार शाम किशोरी को उसकी 12 वर्षीया बहन के साथ नजदीक के राजकीय मध्य विद्यालय के परिसर पर बुलाया.
जैसे ही दोनों बहनें वहां पहुंचीं वह उन्हें लेकर परिसर के सुनसान स्थान पर चला गया. वहां उसके तीन अन्य युवक साथी पहुंचे और चारों ने मिलकर दोनों अल्पवय लड़कियों के साथ सामूहिक बलात्कार किया. उन्होंने कहा कि दोनों बहनें देर रात अपने घर लौटीं. उनके परिजनों ने बुधवार सुबह पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी युवकों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
इस बीच दोनों बहनों की पाटलीपुत्र मेडिकल कालेज अस्पताल में चिकित्सिकीय जांच करायी गयी जहां उनके साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है. दोनों बहनों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो