/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/02/hazaribag-accident-27.jpg)
ये घटना कटकमसांडी और बहिमर के बीच की है.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
हजारीबाग में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. जबकि 29 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये घटना कटकमसांडी और बहिमर के बीच की है. जानकारी के मुताबिक उड़ीसा के मयूरभंज और आसपास के करीब 41 सवारियों से भरी बस गया होते हुए कटकमसांडी होकर वापस लौट रही थी. इसी बीच हादसे का शिकार हो गई. इसमें 4 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में तीन महिला और एक पुरुष शामिल हैं. घटना रात करीब 2:30 बजे की बताई जा रही है.
आपको बता दें कि चौपारण के दनुवा घाटी में गैस टैंकर पलटने से इस रूट को बंद किया गया था. जिसकी वजह से यात्री बस कटकमसांडी रूट होकर वापस लौट रही थी. इसी दौरान बस की टक्कर सामने से आ रहे ट्रक से हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. आस पास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. देर रात्रि कई लोग मदद के लिए आगे आएं और घायलों को बय से बाहर निकाला. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. वहीं, मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है.
रिपोर्ट : रजत कुमार
Source : News Nation Bureau