पत्नी की ख्वाहिशें पूरी करने के लिए बन गए अपराधी, अपहरण कर मांगी फिरौती

गढ़वा जिले की पुलिस द्वारा दो ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है जो अपनी पत्नी की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए अपराध का रास्ता चुनता है और अब सलाखों के पीछे पहुंच चुका है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
SPPP

दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

गढ़वा जिले की पुलिस द्वारा दो ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है जो अपनी पत्नी की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए अपराध का रास्ता चुनता है और अब सलाखों के पीछे पहुंच चुका है. दरअसल, धुरकी थाने की पुलिस द्वारा दो ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया गया है जो अपनी नई नवेली दुल्हन की डिमांड पूरी करने के लिए एक शख्स का अपहरण कर लिया. आरोपी द्वारा बंशीधर नगर के धुरकी हाट बाजार कर लौट रहे नगर ऊंटारी के गल्ला व्यवसायी ललित नारायण गुप्ता  को अपहरण कर लिया. अपहरण करने के बाद फोन से उसके परिजनों से पांच लाख की रंगदारी मांगी. रंगदारी की रकम तो आरोपी को नहीं मिली लेकिन अब वह जेल जरूर पहुंच गया है.

Advertisment

व्यापारी को सकुशल पुलिस ने बरामद किया

मामले की जानकारी परिजनों  द्वारा पुलिस को दी गई. एसडीपीओ प्रमोद कुमार केसरी के नेतृत्व में तथा एसपी अंजनी कुमार झा के निर्देश पर चंद घंटों में व्यवसाई को पुलिस ने बरामद कर लिया. अपहरण कांड में शामिल दोनों परिजनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  SDPO प्रमोद कुमार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, गल्ला व्यवसायी ललित नारायण गुप्ता शुक्रवार की शाम में धुरकी बाजार गए थे और वापस अपने घर नगर ऊंटारी की तरफ लौट रहे थे. इसी क्रम में लोलकी जंगल में अज्ञात लोगों द्वारा उन्हें किडनैप कर लिया गया और फोन करके पांच लाख की रंगदारी व्यवसाई के परिजनों से मांगी गई. पुलिस ने चंद घंटों में अपहृत व्यापारी ललित को सगमा से सकुशल बरामद कर लिया और अपहरणकर्ता निर्मल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, पुलिस ने व्यापारी के वाहन को भी बरामद किया और फरार दूसरे आरोपी प्रदीप कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों आरोपी धुरकी थाना क्षेत्र के धोबनी के निवासी हैं.

ये भी पढ़ें-चतरा पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, 3 उग्रवादियों को किया गिरफ्तार

पत्नियों की ख्वाहिशों ने बना दिया अपराधी

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि दोनों पहले दूसरे राज्य में काम करते थे लेकिन नई नई सादी होने की वजह से घर का खर्च नहीं चला पाते थे. मार्च में भी एक व्यवसायी को किडनैप कर वसूली की थी. एसडीपीओ के मुताबिक, अपहरणकर्ताओं ने बताया कि इसके पहले गत 31 मार्च को धुरकी थानांतर्गत दुसैया में पुल के पास एक गल्ला व्यवसायी को ठीक इसी तरह से ही अपहरण किया था और फिरौती की रकम वसूली थी. 

रिपोर्ट: धर्मेंद्र

HIGHLIGHTS

  • पत्नी की शौक पूरा करने के लिए बन गए अपराधी
  • अपहरण-फिरौती का करने लगे अपराध
  • पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
  • दोनों आरोपियों की हुई थी नई-नई शादी

Source : News State Bihar Jharkhand

garhwa crime news Garhwa Police Garhwa News
      
Advertisment