झारखंड में संक्रमण से तीन और मौत, 42 नये मामलों के साथ संख्या 2739 हुई

झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गयी और संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए.

झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गयी और संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Jharkhand Corona

झारखंड में भी बढ़ रहा है कोरोना.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गयी और संक्रमण के 42 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2739 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की शनिवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार झारखंड में पिछले चौबीस घंटों में साहिबगंज, जमशेदपुर और खूंटी में एक-एक मरीज की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या 18 हो गयी है.

Advertisment

इनके अलावा राज्य में पिछले चैबीस घंटों में संक्रमण के 42 नये मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2739 हो गयी है. अब तक राज्य में 2739 संक्रमितों में से 2084 सिर्फ प्रवासी मजदूर हैं जो देश के विभिन्न भागों से राज्य में वापस अपने घरों को लौटे हैं.

राज्य के 2739 संक्रमितों में से 2035 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 686 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 18 अन्य की मौत हो चुकी है. पिछले चौबीस घंटों में प्रयोगशालाओं में कुल 2768 नमूनों की जांच हुई जिनमें 42 संक्रमित पाये गये.

Source : IANS/News Nation Bureau

covid-19 corona-virus Jharkhand
Advertisment