बांग्लादेश से भारत में ऐसे घुस आते हैं लोग, 'घुसपैठ' के लिए लगती है रिश्वत!

साहिबगंज जिले के तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद टुडू ने करीब चार बजे के आस पास से तालझारी रेलवे स्टेशन परिसर से एक बांग्लादेशी युवक को हिरासत में लिया है.

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
bangladeshi

बांग्लादेशी नागरिक पुलिस की गिरफ्त में( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)

पड़ोसी देश बांग्लादेश के रहनेवाले कई लोग अवैध तरीके से भारत में ना सिर्फ घुंस आते हैं बल्कि कई-कई साल और कुछ तो पूरा जीवन ही भारत में व्यतीत कर देते हैं. अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल, बांग्लादेश के लोगों को भारत में अच्छी नौकरी दिलाने के बहाने भेजा जाता है. इतना ही नहीं बांग्लादेश के लोगों को भारत में घुसपैठ कराने में सीमा पर तैनात सुरक्षाबल मदद करते हैं, ऐसा हम नहीं बल्कि पुलिस की गिरफ्त में आए एक बांग्लादेश के नागरिक का दावा है. गिरफ्त में आए बांग्लादेशी युवक ने पुलिस को बताया कि भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा समन्वय सम्मेलन सिलहट (बॉर्डर) से उसे भारत में अच्छा काम दिलाने का प्रलोभन देकर सागर नामक गैंगस्टर व्यक्ति से बीस हजार रुपया लेकर बॉर्डर पर तैनात जवानों के मिलीभगत से उसे पार कराकर भारत लाया गया.

Advertisment

पुलिस ने बांग्लादेशी को किया गिरफ्तार

साहिबगंज जिले के तालझारी थाना प्रभारी प्रमोद टुडू ने करीब चार बजे के आस पास से तालझारी रेलवे स्टेशन परिसर से एक बांग्लादेशी युवक को हिरासत में लिया है. युवक की पहचान नाजमूल हवलादार पुत्र इनायत हावलादर निवासी-थाना मारिलगंज, जिला बागेरहाट, बांग्लादेश के रूप में हुई है. 

ये भी पढ़ें-सोरेन के गृह नगरी में खस्ताहाल अस्पताल, सवालों के घेरे में सरकार

 

publive-image

दिल्ली भी पहुंच गया था बांग्लादेशी युवक

बांग्लादेशी यावक ने आगे बताया कि उसे काम दिलाने के बहाने देश की राजधानी दिल्ली भी ले जाया गया, लेकिन वह वापस भागकर अपने वतन बांग्लादेश जाना चाहता था लेकिन तालझारी थाना पुलिस और जीआरपी पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

publive-image

जांच में जुटी पुलिस

फिलहाल बांग्लादेशी युवक को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया है और पूछताछ कर रही है. पुलिस युवक के द्वारा किए जा रहे हर दावे की बारीकी से जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक कोई ऐसी बात सामने नहीं आई है कि जिससे देश की सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों पर कोई सवाल खड़े हों.

रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर

HIGHLIGHTS

  • अवैध तरीके से बांग्लादेशी युवक भारत में घुसा
  • दिल्ली भी गया बांग्लादेशी युवक
  • रिश्वत देकर भारत में घुसने की कही बात
  • पुलिस ने बांग्लादेशी युवक को हिरासत में लिया

Source : News State Bihar Jharkhand

bangladeshi nationals arrested Sahibganj NEWS jharkhand-news Ghuspaith
      
Advertisment