New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/24/TH2g6pZJTg56jaafWSSn.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Jharkhand Elections: झारखंड में बुधवार को जेएमएम ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की. गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने गांडेय विधानसभा सीट से नामांकन पर्चा भरा है. वहीं, हेमंत सोरेन भी आज साहिबगंज की बरहेट विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. अब तक जेएमएम, बीजेपी, कांग्रेस के कई नेता नामांकन दाखिल कर चुके हैं.
पलामू में विश्रामपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार रामचंद्र चंद्रवंशी ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं, भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया ने पलामू के डाल्टेनगंज सीट से नामांकन दाखिल किया. रांची विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया. संथाल परगना की राजमहल सीट से भाजपा उम्मीदवार अनंत कुमार ओझा ने नामांकन पर्चा भरा. इनके अलावा हेमंत सोरेन भी बरहेट सीट से नामांकन भरने के लिए देवघर से रवाना हो चुके हैं.
जेएमएम नेताओं की बात करें तो मथुरा प्रसाद महतो ने टुंडी विधानसभा सीट से गुरुवार को पर्चा भरा. जेएमएम नेता सुदिव्य कुमार सोनू ने भी गिरीडीह विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. बोकारो के चंदनकियारी से उमाकांत रजक ने भी पर्चा भर दिया है.
यह भी पढ़ें- Kalpana Soren ने भरा नामांकन पर्चा, क्या कहता है 'गांडेय' विधानसभा सीट का समीकरण
झारखंड में दो चरणों में मतदान होने वाला है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. पहले चरण में कुल 43 सीटों पर वोटिंग की जाएगी तो वहीं दूसरे चरण में 38 सीटों पर वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
बता दें कि प्रदेश में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. झारखंड में एनडीए और इंडिया एलायंस के बीच सीटों का बंटवारा हो चुका है. बीजेपी 65-66 सीटों पर चुनाव लड़ेगी तो उसकी सहयोगी पार्टी आजसू को 10, जेडीयू को 2 और लोजपा (रामविलास) को 1 सीट दी गई है. दूसरी तरफ इंडिया एलायंस में जेएमएम-कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.