Jharkhand News: कोयला स्टॉक में लगी भीषण आग बुझाने का कार्य हुआ जारी, पलायन करने को मजबूर हो गए थे लोग

रामगढ़ के भुरकुंडा रेलवे स्टेशन में संचालित रेलवे साइडिंग के कोयला स्टॉक में गर्मी के कारण भीषण आग लग गई थी. कोयला में लगे आग की खबर को लेकर न्यूज़ स्टेट बिहार झारखंड के द्वारा प्रमुखता से खबर चलाई गई थी. जिसका असर होता अब दिख रहा है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
coalfire

कोयला स्टॉक में लगी भीषण आग ( Photo Credit : फाइल फोटो )

रामगढ़ के भुरकुंडा रेलवे स्टेशन में संचालित रेलवे साइडिंग के कोयला स्टॉक में गर्मी के कारण भीषण आग लग गई थी. कोयला में लगे आग की खबर को लेकर न्यूज़ स्टेट बिहार झारखंड के द्वारा प्रमुखता से खबर चलाई गई थी. जिसका असर होता अब दिख रहा है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने इस मामले में संज्ञान लिया था और इसकी सूचना तत्काल कोयला मंत्री और रेल मंत्री को दी गई थी. जिसके बाद कल देर शाम हजारीबाग लोकसभा के सांसद जयंत सिन्हा ने भी कोयला में लगे आग मामले को लेकर स्थल का निरीक्षण किया था. मामले को लेकर रेलवे डीआरएम ने भी सांसद के साथ पहुंचकर अधिकारियों पर बरसे थे. 

Advertisment

आग बुझाने का कार्य युद्ध स्तर पर करा दिया गया जारी 

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा इस पर मुखर तरीके से आग बुझाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी करा दिया गया है. कल से ही गुड्स केयर कंपनी के द्वारा कोयला स्टॉक में लगे आग पर काबू पाने के लिए दो दमकल की गाड़ी के माध्यम से लगातार पानी की बौछार की जा रही है, और जेसीबी के माध्यम से कोयला को एक स्थान से दूसरे जगह स्थानांतरण किया जा रहा है. जिससे आग के प्रभाव को कम किया जा सके, गुड्स केयर के प्रबंधक ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है. जनता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इस पर विशेष ध्यान रखा गया है.

यह भी पढ़ें : सरकार के नाक के नीचे से लूटी जा रही जमीन, झामुमो विधायक ने उठाया सवाल

सैकड़ों घरों का तापमान लगा है बढ़ने 

आग लगने से घरों की दीवारे तपने लगी हैं. आसपास के सटे सैकड़ों घरों का तापमान बढ़ने लगा है. लोगों की शिकायत है कि पिछले कई दिनों से ये आग लगी हुई है. पीने और नहाने का पानी भी उबल रहा है. लोगों ने प्रशासन से इस समस्या से समाधान की गुहार लगाई है. वहीं, इन लोगों का कहना है कि हम लोग कैमरे के सामने आपसे कुछ भी नहीं कह सकते हैं. हम लोग बरसों से रेलवे के जमीन पर घर बनाकर रह रहे हैं. अगर हम रेलवे साइडिंग के खिलाफ शिकायत करेंगे तो हमें यहां से हटा दिया जाएगा.

गर्मी की वजह लगी हो सकती है आग

आपको बता दें कि यहां से देश के विभिन्न पावर प्लांट और फैक्टरियों को रेलवे रैक के जरिए कोयला भेजा जाता है. जानकारों का कहना है कि गर्मी की वजह ये आग लगी हो सकती है. यहां से हटाए जा रहे कोयले को महुआ टोला के पास डंप किया जा रहा है, जिसका भी वहां रहने वाले लोग विरोध कर रहे हैं. साइडिंग संचालकों का कहना है कि आग बुझने के बाद यहां से कोयला हटा लिया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • कोयला स्टॉक में गर्मी के कारण लग गई थी भीषण आग 
  • लक्ष्मीकांत वाजपेई ने इस मामले में लिया था संज्ञान 
  • आग बुझाने का कार्य युद्ध स्तर पर करा दिया गया जारी 

Source : News State Bihar Jharkhand

Ramgarh News jharkhand-news jharkhand-police Ramgarh Crime News Ramgarh Police
      
Advertisment