रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने होटल में घुसकर की तोड़फोड़, पूरी घटना CCTV में हुई कैद

होटल ओयो रेड रोज की है. जहाँ होटल में घुसकर उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. इसके साथ ही होटल के स्टाफ के साथ मारपीट भी की है. तोड़फोड़ की घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना के बाद होटल संचालक और कर्मी दहशत में है

author-image
Rashmi Rani
New Update
dhanbad

CCTV Footage( Photo Credit : NewsState BiharJharkhand)

रंगदारी नहीं देने पर उपद्रवियों ने होटल में घुसकर तोड़फोड़ की केवल इतना ही नहीं स्टाफ के साथ मारपीट भी की गई है. होटल के मालिक से लगातार पैसे की मांग की जा रही थी. जब उन्होंने नहीं दिया तो उनके होटल को निशाना बनाया गया. झारखडं के लिए वैसे तो ये आम बात है. पुलिस प्रशासन के लाख कोशिशों के बाद भी कई ऐसे गुट है जो सक्रिय हैं और ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. 

Advertisment

मामला धनबाद से गोविंदपुर जाने वाली सड़क के किनारे स्थित होटल ओयो रेड रोज की है. जहाँ  होटल में घुसकर उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है. इसके साथ ही होटल के स्टाफ के साथ मारपीट भी की है. तोड़फोड़ की घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना के बाद होटल संचालक और कर्मी दहशत में हैं. 

होटल संचालिका रूपम श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ दबंग रंगदारी की मांग कर रहे थे. रंगदारी नहीं देने पर दबंगों ने होटल में तोड़फोड़ की है. उन्होंने पुलिस से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि प्रकाश गुट की ओर से लगातार 40 से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है. इसके साथ ही बेटे को जान से मारने की धमकी भी मिल रही है. इसके अलवा प्रकाश गुट के अलावे सुदर्शन गुट, जैसे कई गुट है जो रंगदारी की मांग कर रहें हैं.

Source : News Nation Bureau

C.C.T.V Hotel Oyo miscreants CCTV footage Dhanbad jharkhand-police Hotel Oyo Red Rose
      
Advertisment