Advertisment

ससुराल वालों ने बहु को जिंदा जलाया, जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही महिला

बहु को उसके ही ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया. ससुराल वालों और बहु के बीच अक्सर झगड़ा होता था. जिसे कई बार शांत कराया गया. लेकिन एक दिन सास ने हैवानियत की सारी हदें ही पार कर दी.

author-image
Rashmi Rani
New Update
mahila

बहु को जिंदा जलाया( Photo Credit : फाइल फोटो )

Advertisment

बोकारो से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बहु को उसके ही ससुराल वालों ने जिंदा जला दिया. ससुराल वालों और बहु के बीच अक्सर झगड़ा होता था. जिसे कई बार शांत कराया गया. लेकिन एक दिन सास ने हैवानियत की सारी हदें ही पार कर दी. किसी विवाद को लेकर उनके बीच झगड़ा हो रहा था जिसके बाद सास ने बहु को जिंदा ही जला दिया जिससे वो बुरी तरह झुलस गई. गंभीर अवस्था में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

मामला बोकारो के नावाडीह की है. जहां ससुराल वालो की हैवानियत सामने आई है. ससुराल वालों ने अपनी बहु रूपा देवी को जिंदा जला दिया. पीड़िता के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रूपा देवी की शादी 6 साल पहले पोटसो गांव के ठाकुर पांडेय से की थी. जिससे उसे दो बच्चे भी हैं. अक्सर ससुराल वाले उससे लड़ते रहते थे. जिसके बाद वो अपनी बेटी को घर लेकर आ गए थे. फिर दोनों में सुलह करवाया गया और उन्होंने अपनी बेटी को ससुराल वापस भेज दिया. लेकिन उनकी हरकतों में कोई सुधार नहीं हुआ और आज उनकी बेटी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.  

पीड़िता ने बताया कि सास उमा देवी, ससुर ठाकुर पाण्डेय, नंदोषी सतीश पाण्डेय और ननद चिंता देवी ने उसे बुरी तरह से जिंदा जला दिया. जिसे गंभीर अवस्था में सीसीएल के सेंट्रल अस्पताल ढोरी में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बनीं हुई. वहीं, रूपा के पिता एवं पति ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर चिंता जताई है. सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की पुलिस से गुहार लगा रहें हैं. 

Source : News State Bihar Jharkhand

potso village Bokaro nawadih CCL Central Hospital Jharkhand Crime jharkhand-police jharkhand politics savagery
Advertisment
Advertisment
Advertisment