झारखंड में सबसे बड़ी पंचायत को मिलेगा अपना भवन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

12 सितंबर को देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इसका उदघाटन करेंगे.

12 सितंबर को देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इसका उदघाटन करेंगे.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
झारखंड में सबसे बड़ी पंचायत को मिलेगा अपना भवन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (फाइल फोटो)

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड निर्माण के बाद पहली बार इसे राज्य की सबसे बड़ी पंचायत का भवन मिलने जा रहा है. 12 सितंबर को देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इसका उदघाटन करेंगे. यह हम सब के लिए गर्व का विषय है. हम सभी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे. इस कार्यक्रम से झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता का गौरव बढ़ेगा. इस आयोजन को भव्य बनाना है. उक्त निर्देश मुख्यमंत्री ने झारखंड मंत्रालय में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में दिये.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कुपोषण मुक्त झारखंड के लिए सबके साझे प्रयास की जरूरत : मुख्यमंत्री रघुवर दास

नवनिर्मित विधानसभा में झारखंड की संस्कृति की झलक

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा में झारखंड के मूल जल-जंगल और जमीन को स्थान दिया गया है. यहां झारखंड की संस्कृति की झलक मिलेगी.

साहेबगंज में मल्टी मॉडल हब

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि साहेबगंज में प्रधानमंत्री द्वारा शिलान्यास किये गये मल्टी मॉडल हब का भी उदघाटन किया जायेगा. इसके बन जाने के बाद जलमार्ग से लोग सस्ती दर पर माल की ढुलाई कर सकेंगे. यह ढुलाई दूसरे राज्य के साथ साथ बांग्लादेश, म्यंमार समेत अन्य देशों तक हो सकेगी.

पीएम किसान मानधन योजना की शुरुआत

सीएम रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री यहीं से किसानों के लिए पेंशन योजना प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना की शुरुआत करेंगे. यह भी झारखंड के लिए गौरव की बात है.

69 नये एकलव्य विद्यालय की लांचिंग

मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में रहनेवाले आदिवासी, दलितों, पिछड़ों, वंचितों के बच्चों के लिए 69 नये एकलव्य विद्यालय की लांचिंग भी करेंगे. उन्होंने समारोह को सफल बनाने से संबंधित विभिन्न निर्देश अधिकारियों को दिया.

इस दौरान मुख्य सचिव डीके तिवारी, विकास आयुक्त सुखदेव सिंह, कैबिनेट के प्रधान सचिव ए पी सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, कृषि सचिव पूजा सिंघल, भवन निर्माण सचिव सुनील कुमार, डीजीपी के एन चौबे समेत अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Source : विकास प्रसाद साह

PM modi jharkhand-news Cm Raghubar Das
      
Advertisment