लातेहार में हाथियों का आतंक, चार घरों को एक झटके में किया ध्वस्त

लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के बसिया गांव के बिसोदाड़ी टोला में मंगलवार की देर रात करीब 11:00 बजे हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए चार घरों को ध्वस्त कर दिया.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
elephant

लातेहार में हाथियों का आतंक( Photo Credit : फाइल फोटो)

लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के बसिया गांव के बिसोदाड़ी टोला में मंगलवार की देर रात करीब 11:00 बजे हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाते हुए चार घरों को ध्वस्त कर दिया. हाथियों ने घर में रखा अनाज चावल, आलू, गेहूं, महुआ, मक्का भी खा गये. वहीं, हाथी ने एक बैल और एक सुअर को पटक कर मार डाला. ग्रामीणों के अनुसार आठ की संख्या में आये हांथियों के झुंड ने सिलवंती मसोमात पति स्व. बिमल गंझु, चन्द्र तुरी पिता सिदर तुरी, राजदेव गंझु पिता प्रभु गंझु, रामजीत गंझु पिता सहजदेव गंझु के घर को ध्वस्त कर दिया. उपरोक्त घर के लोगों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सुखाड़ की चपेट में झारखंड के कई जिले, किसान परेशान

लातेहार में हाथियों में आतंक

सिलवंती मसोमात ने बताया कि पति की मौत के बाद किसी तरह मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालती है. घर टूट जाने से वह बेघर हो गयी है. इसके अलावा हाथियों द्वारा तोड़े गए सभी घरों के लोग मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते हैं. वहीं, घटना की सूचना पाकर बालूमाथ के प्रभारी फोरेस्टर विजय शंकर, हेरहंज प्रभारी फोरेस्टर विश्वदेव पांडे ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और उचित मुआवजा देने की बात कही.

ग्रामीणों ने प्रशासन के सामने रखी मांग

मौके पर पूर्वी जिप सदस्य प्रियंका कुमारी, पहडा राजा प्रभुदयाल उरांव, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा, एससी मोर्चा उपाध्यक्ष अमित कुमार ने वन विभाग से वार्ता करते हुए पीड़ितों को उचित मुआवजा और हाथियों के झुंड को भगाने के लिए टॉर्च व लाइट लगवाने की मांग की. प्रभारी फॉरेस्टर ने बताया कि वन विभाग द्वारा बाहर की टीम को मंगाकर हाथियों के झुंड को खदेड़ने का प्रयास किया गया है, लेकिन उसमें भी सफलता हाथ नहीं लग रही है.

HIGHLIGHTS

  • लातेहार में हाथियों में आतंक
  • लोगों को किया बेघर
  • ग्रामीणों ने प्रशासन के सामने रखी मांग

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand local news Jharkhand latest news in hindi latehar-news Latehar elephant
      
Advertisment