/newsnation/media/media_files/2025/10/29/simdega-train-derail-2025-10-29-17-10-01.jpg)
Simdega Train Derail Photograph: (Social)
SimdegaTrain Derail: झारखंड के सिमडेगा जिले में सोमवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ. राउरकेला से रांची की ओर जा रही एक मालगाड़ी कनावारा रेलवे स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई. इस दुर्घटना में मालगाड़ी के करीब 10 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे रांची–राउरकेला रेल खंड पर रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया है.
हादसा जिले के बांनो प्रखंड स्थित कनावारा स्टेशन के आगे पोल संख्या 524/33 और 524/35 के बीच हुआ. हादसे में 3 से 4 बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. घटना की सूचना मिलते ही रेल सुरक्षा बल (RPF), सिमडेगा जिला प्रशासन और बानो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया. फिलहाल दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
हादसे में कोई जनहानि नहीं
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन रेल परिचालन पर गंभीर असर पड़ा है. दोनों दिशाओं की रेल लाइनें अवरुद्ध होने से कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है. कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कई का मार्ग परिवर्तित किया गया है.
रेलवे ने उठाए तात्कालिक कदम
ट्रेन संख्या 58659 हटिया – राउरकेला पैसेंजर (29 अक्टूबर 2025) को रद्द किया गया है.
ट्रेन संख्या 18175 हटिया – झारसुगुड़ा मेमू अब राउरकेला स्टेशन से चलेगी.
ट्रेन संख्या 18451 हटिया – पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस का संचालन भी अब राउरकेला स्टेशन से शुरू होगा.
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
- ट्रेन 15027 सम्बलपुर – गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस अब राउरकेला – सीनी – चांडिल – गुण्डा बिहार – मूरी मार्ग से चलेगी.
- ट्रेन 18523 विशाखपट्टणम – बनारस एक्सप्रेस को राउरकेला – चक्रधरपुर – कान्ड्रा – चांडिल – गुण्डा बिहार – मूरी मार्ग से डायवर्ट किया गया है.
- ट्रेन 12836 सर एम. विश्वेश्वरैया बेंगलुरु टर्मिनल – हटिया एक्सप्रेस 28 अक्टूबर को परिवर्तित मार्ग राउरकेला – चक्रधरपुर – कान्ड्रा – चांडिल – पुरुलिया – कोटशिला – मूरी से चलेगी.
- ट्रेन 18638 सर एम. विश्वेश्वरैया बेंगलुरु टर्मिनल – हटिया एक्सप्रेस भी इसी परिवर्तित मार्ग से संचालित होगी.
- ट्रेन 06056 बरौनी – पोत्तनूर स्पेशल अब मूरी – गुण्डा बिहार – चांडिल – राउरकेला मार्ग से गुजरेगी.
- ट्रेन 13351 धनबाद – अल्लापुझा एक्सप्रेस को भी इसी वैकल्पिक मार्ग से चलाया जाएगा.
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा करें. वहीं, ट्रैक बहाली का कार्य युद्धस्तर पर जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही यातायात सामान्य कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: ओडिशा ट्रेन हादसा : फंसे यात्रियों को कटक भेजा गया, घायलों के लिए 17 एंबुलेंस तैनात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us