धनबाद के गोविंदपुर में मंदिर में तोड़फोड़, मूर्तियों को किया गया खंडित

धनबाद में नवरात्र के मौके पर आपसी भाईचारा और सौहार्द बिगाड़ने की नापाक कोशिश की गई.

धनबाद में नवरात्र के मौके पर आपसी भाईचारा और सौहार्द बिगाड़ने की नापाक कोशिश की गई.

author-image
Jatin Madan
New Update
dhanbad temple news

हनुमान जी की मूर्ति और शिवलिंग को खंडित किया है.( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

धनबाद में नवरात्र के मौके पर आपसी भाईचारा और सौहार्द बिगाड़ने की नापाक कोशिश की गई. धनबाद के गोविंदपुर में कुछ युवकों ने शिव मंदिर परिसर में तोड़फोड़ कर मूर्तियों को खंडित किया है. यह घटना जमडीहा के कुबरीटांड गांव की बताई जा रही है, जहां मंदिर परिसर में हनुमान जी की मूर्ति और शिवलिंग को खंडित किया है. मंदिर में तोड़फोड़ के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है. इस दौरान ग्रामीणों ने दो आरोपी युवकों को धर दबोचा. पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. 

Advertisment

सुचना के बाद मौके पर डीएसपी और ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. हालांकि स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई. इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों में हल्की झड़प भी हुई है. घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन ने मोर्चा संभाला है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपी युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और FIR दर्ज की जा रही है, जिसके आधार पर जांच की जाएगी. प्रशासन की ओर से मंदिर को बनाया जाएगा और कुछ दिन के लिए पुलिस की टीम को मंदिर के पास ही तैनात किया जाएगा. धनबाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

रिपोर्ट : नीरज कुमार

Source : News Nation Bureau

Dhanbad news Dhanbad Police Govindpur News Dhanbad temple
      
Advertisment