Tata steel प्लांट हुआ छावनी में तब्दील, इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आतंकियों से जताया खतरा

गुरुवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस सभागार में राउंड टेबल मीटिंग में कंपनी के सिक्योरिटी एंड ब्रांड प्रोटेक्शन चीफ गोपाल प्रसाद चौधरी ने मीडिया को यह जानकारी दी.

गुरुवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस सभागार में राउंड टेबल मीटिंग में कंपनी के सिक्योरिटी एंड ब्रांड प्रोटेक्शन चीफ गोपाल प्रसाद चौधरी ने मीडिया को यह जानकारी दी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Tata steel प्लांट हुआ छावनी में तब्दील, इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आतंकियों से जताया खतरा

टाटा स्टील पर आतंकी हमले का है अंदेशा( Photo Credit : (फाइल फोटो))

देश की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनी टाटा स्टील को आतंकियों से खतरा है. गुरुवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस सभागार में राउंड टेबल मीटिंग में कंपनी के सिक्योरिटी एंड ब्रांड प्रोटेक्शन चीफ गोपाल प्रसाद चौधरी ने मीडिया को यह जानकारी दी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- अब बदला जाएगा पाकिस्तान का नाम, लोगों ने कहा इस नाम से महसूस होती है शर्मिंदगी

बकौल गोपाल प्रसाद, टाटा स्टील को देश की इंटेलिजेंस ब्यूरो (आइबी) से यह सूचना मिली है कि पूर्वी भारत में टाटा स्टील को आतंकी हमले का खतरा है. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर से अलकायदा से जुड़े आतंकी कटकी और कलीमुद्दीन पकड़े जा चुके हैं. यहां दो वर्ष पहले बेल्डीह कालीबाड़ी के पास एक डस्टबिन में बम विस्फोट हुआ था. आतंकी खतरे को देखते हुए ही टाटा स्टील की सुरक्षा-व्यवस्था को पुख्ता किया गया है.

बहुत बड़े दायरे में फैला है Tata steel का यह प्लांट

अधिकारी ने बताया कि टाटा स्टील, जमशेदपुर वर्क्‍स 24 किलोमीटर की परिधि में फैला हुआ है. इसकी 17 किलोमीटर लंबी चारदीवारी, कंपनी परिसर के अंदर 203 किलोमीटर का रेलवे व 85 किलोमीटर का रोड नेटवर्क है। 11 मिलियन टन स्टील का उत्पादन करने वाली टाटा स्टील में विभिन्न माइंस से 36 मिलियन टन कच्चा माल आता है. इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि न सिर्फ साइबर बल्कि बाहरी आतंकी घटना से कंपनी को सुरक्षित रखना है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए कंपनी की सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूत किया गया है कंपनी की चारदीवारी पर इलेक्टिक फेंसिंग किया गया है. किसी भी बाहरी तत्व के छूते ही मात्र दो सेकेंड के अंदर कंट्रोल कमांड एरिया को सूचना मिल जाएगी. इस मौके पर टाटा स्टील, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन चीफ कुलवीन सूरी भी मौजूद थे.

Source : News Nation Bureau

hindi news jharkhand-news Tata Steel Plant
      
Advertisment