झारखंड का गढ़वा जिला लगातर सूखे की दंश झेल रहा है. पिछले वर्ष बारिश नहीं होने के कारण नदी, नाले, तालाब सभी सुख गए थे. जिसका परिणाम ये हुआ कि पेयजल की समस्या आन पड़ी थी. इस वर्ष भी कुछ ऐसे ही आसार दिख रहे हैं. शहर हो या गांव या फिर टोला सभी जगहों की स्थिति भयावह हो चुकी है. पानी का लेयर काफी नीचे जा चुका है. हालात ये है कि लोगों ने पानी खरीदना शुरू कर दिए है. राज्य सरकार की हर घर नल जल योजना भी ग्रामीण क्षेत्रों में दम तोड़ रही है.
नल जल योजना हुई फेल
दरअसल, राज्य सरकार की पहल पर हर घर नल जल योजना की शुरुआत की गई, लेकिन आज यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में दम तोड़ रही है क्योंकि अधिकारी ने मुनाफे के लालच में कार्य को सवेंदक जैसे तैसे करने की खुली छूठ दे रखे है. जिले के डंडई प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव पैचौर की स्थिति तो और भयावह है. कार्य के शुरुआत में ही सवेंदक अच्छे से काम नहीं करवा रहे हैं. जिसका विरोध स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों ने किया है. ग्रामीणों का कहना है की सवेंदक घटिया सामग्री का उपयोग कर रहा है और अगर यहीं स्थिति रही तो बन जाने के बाद हमें पानी नहीं मिलेगा.
बीजेपी विधायक ने बोला हमला
इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहे हैं, लेकिन उन्होंने ये स्वीकार किया की यहां गलत हो रहा है. जिसमें सुधार किया जाएगा. वहीं, स्थानीय बीजेपी विधायक भानू प्रताप साही ने कहा की नलजल योजना पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है. यह योजना भ्रष्टाचार का भेट चढ़ रही है. वहीं, दूसरी तरफ इस मामले पर जेएमएम के जिला सचिव मनोज ठाकुर ने कहा की गढ़वा में विकास हो रहा है तो विधायक जी को जलन हो रहा है.
रिपोर्ट - धर्मेन्द्र कुमार
HIGHLIGHTS
- नल जल योजना ग्रामीण क्षेत्रों में तोड़ रही दम
- लोगों ने पानी खरीदना कर दिया शुरू
- बीजेपी विधायक ने बोला हमला
Source : News State Bihar Jharkhand