बोकारो: हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, 4 की मौत, सीएम हेमंत सोरेन व बाबूलाल मरांडी ने जताया दु:ख

बाबूलाल मरांडी ने घटना के लिए जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की भी भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं. मरांडी ने कहा है कि जिन रास्तों से ताजिया को ले जाने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गई थी वहां प्रशासन को हाईटेंशन तार पहले क्यों नहीं दिखाई पड़ा?

बाबूलाल मरांडी ने घटना के लिए जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की भी भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं. मरांडी ने कहा है कि जिन रास्तों से ताजिया को ले जाने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गई थी वहां प्रशासन को हाईटेंशन तार पहले क्यों नहीं दिखाई पड़ा?

author-image
Shailendra Shukla
एडिट
New Update
tajia

हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया( Photo Credit : सोशल मीडिया)

आज पवित्र त्यौहार मुहर्रम के अवसर पर बोकारो से एक दुख भरी खबर सामने आई है. दरअसल, जिले के पेटरवार के खेतकों में ताजिया के हाईटैंशन तार की चपेट में आ जाने के कारण कई लोग बिजली की चपेट में आ गए. मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई है. इस घटना पर सूबे के सीएम हेमंत सोरेन और पूर्व सीएम सह झारखंड के बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दु:ख जताया है. वहीं, बाबूलाल मरांडी ने घटना के लिए जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों की भी भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं. मरांडी ने कहा है कि जिन रास्तों से ताजिया को ले जाने की अनुमति प्रशासन द्वारा दी गई थी वहां प्रशासन को हाईटेंशन तार पहले क्यों नहीं दिखाई पड़ा? इस तरह की घटना कैसे घटित हो गई? बाबूलाल मरांडी ने जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की भी मांग की है.

Advertisment

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: CBI ने दर्ज की नई FIR, जानिए-किसे बनाया आरोपी?

बाबूलाल मरांडी ने जताया दु:ख

घटना को लेकर बाबूलाल मरांडी ने दु;ख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'बोकारो-- पेटरवार के खेतको में मुहर्रम जुलूस के दौरान हाईटेंशन तार में ताजिया सटने से चार लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई. ईश्वर परिवाजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति दें. इसमें प्रशासन को अपने स्तर से भी देखना चाहिए कि आखिर जिन तय रास्तों पर ताजिया ले जाने की अनुमति दी गई थी वहां यह घटना कैसे घटी? जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.'

ये भी पढ़ें-कटिहार गोलीकांड, शिक्षा विभाग में अराजकता पर चुप्पी तोड़ें नीतीश: सुशील मोदी

CM हेमंत सोरेन ने भी जताया दु:ख

सीएम हेमंत सोरेन ने इस घटना पर दु:ख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ' बोकारो जिले के खेतको में मुहर्रम जुलूस के दौरान दुर्घटना से 4 लोगों की मृत्यु और 10 लोगों के घायल होने का दुःखद समाचार मिला. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दें. जिला प्रशासन की देखरेख में घायलों का इलाज चल रहा है. सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ.

HIGHLIGHTS

  • बोकारो में हुआ बड़ा हादसा
  • हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया
  • मौके पर ही हुई चार लोगों की मौत

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news cm-hemant-soren Babulal Marandi bokaro news
Advertisment