तबरेज अंसारी मामला : पत्नी ने धारा 304 हटाकर 302 करने की रखी मांग, शासन-प्रशासन पर उठ रहे सवाल

जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारी और डॉक्टरों को बचाने के लिए पुलिस द्वारा कोर्ट में दाखिल किए गए आरोपपत्र में धारा 302 को हटाकर 304 कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारी और डॉक्टरों को बचाने के लिए पुलिस द्वारा कोर्ट में दाखिल किए गए आरोपपत्र में धारा 302 को हटाकर 304 कर दिया गया है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
तबरेज अंसारी मामला : पत्नी ने धारा 304 हटाकर 302 करने की रखी मांग, शासन-प्रशासन पर उठ रहे सवाल

मॉब लिंचिंग में मारा गए थे तबरेज

झारखंड (jharkhand) के सरायकेला जिले में मॉब लिंचिंग (mob lynching) में मारे गए तबरेज अंसारी (Tabrez Ansari) की मौत का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारी और डॉक्टरों को बचाने के लिए पुलिस द्वारा कोर्ट में दाखिल किए गए आरोपपत्र में धारा 302 को हटाकर 304 कर दिया गया है. इधर इस मामले के बाद अब पीड़ित पक्ष के वकील ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में पिटीशन दायर कर धारा 304 को हटाकर 302 करने की मांग की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- झारखंड लिंचिंग मामला : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा, दिल का दौरा पड़ने से हुई थी तबरेज की मौत

इधर पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट में हत्या की धारा हटाकर गैर इरादतन हत्या दाखिल किए जाने के बाद पुलिस की कार्यशैली एक बार फिर कटघरे में है. पीड़ित पक्ष और मृत तबरेज आलम की पत्नी शाइस्ता परवीन के द्वारा पूर्व में धारा 302 के तहत मामला दर्ज कराया गया था जिसे अब बदल दिया गया है. इधर पीड़ित पक्ष के अधिवक्ता अल्ताफ हुसैन ने बताया कि धारा 302 के साथ भारतीय दंड विधान की धारा 295 ए भी लगाई गई है जो कि धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से है.

यह भी पढ़ें- पूर्व सीएम ने वर्तमान सीएम को भेजा लीगल नोटिस, जानिए क्या है मामला

वहीं पीड़ित पक्ष के वकील अल्ताफ हुसैन ने बताया कि इस संबंध में जिले के उपायुक्त द्वारा संज्ञान रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होगी. साथ ही डीसी द्वारा आगामी 17 सितंबर तक इस मामले में रिपोर्ट सुपर्द की जाएगी. अधिवक्ता अल्ताफ हुसैन ने कहा कि मॉब लिंचिंग के द्वारा भीड़ ने हत्या की नीयत से तबरेज आलम की पिटाई की थी जिसके बाद पुलिस कस्टडी में 5 दिनों बाद उसकी मौत हो गई थी.

बतादें मॉब लिंचिंग के शिकार तबरेज अंसारी के मौत मामले को लेकर अब तक तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हो सकी है. वहीं इस बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. जबकि शासन-प्रशासन पर भी कई गंभीर आरोप लग रहे हैं. ऐसे में देखना है कि यह मामला आगे क्या रुख अख्तियार करता है.

Source : संतोष कुमार

jharkhand-news-in-hindi Jharkhand
Advertisment