झारखंड में नक्सलियों का बरपा कहर, दो लोगों को गोली मार ले ली जान

झारखंड के गुमला जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने शुक्रवार सुबह दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.पुलिस ने कहा, 'तुरुनाडु गांव में चार से पांच लोग एक घर में घुसे और परिवार के लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
झारखंड में नक्सलियों का बरपा कहर, दो लोगों को गोली मार ले ली जान

फाइल फोटो

झारखंड के गुमला जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने शुक्रवार सुबह दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी.पुलिस ने कहा, 'तुरुनाडु गांव में चार से पांच लोग एक घर में घुसे और परिवार के लोगों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. घटना में दो लोगों की मौत हो गई. मारा गया एक व्यक्ति पूर्व में नक्सली था.'

Advertisment

इसे भी पढ़ें: रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- आज होगा बड़ा खुलासा

बता दें कि 18 मार्च को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने कहर बरपाया था. नक्सलवादियों के आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस)विस्फोट व फायरिंग में सीआरपीएफ के छह जवान घायल हो गए. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) व छत्तीसगढ़ पुलिस इस दौरान सड़क सुरक्षा की ड्यूटी पर थे, जब यह हमला हुआ. घायलों को हेलीकॉप्टर से रायपुर अस्पताल ले जाया गया.

Source : IANS

Murder Naxlites Jharkhand naxali
      
Advertisment