महौता गांव में अंधविश्वासी पिता ने ले ली बेटे की जान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के महौता गांव में अंधविश्वासी पिता दीपक सिंह ने अपने मासूम पुत्र राघव कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी.

बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के महौता गांव में अंधविश्वासी पिता दीपक सिंह ने अपने मासूम पुत्र राघव कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
jadu tona

अंधविश्वासी पिता ने ले ली बेटे की जान( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के महौता गांव में अंधविश्वासी पिता दीपक सिंह ने अपने मासूम पुत्र राघव कुमार की गला दबाकर हत्या कर दी. मृतक राघव कुमार की मां ने बताया कि विजयादशमी के लगभग 3 बजे सुबह ही मेरे पति पूजा पाठ कर रहे थे. बेटा वहीं पर सोया हुआ था, जिसके बाद सुबह मेरे पति के द्वारा मेरे बेटे के मृत शरीर को लेकर डॉक्टर के बहाने उसे दफनाने जा रहा था. वहीं ग्रामीणों को जानकारी होने पर बेटे को डॉक्टर के यहां लेकर गया, जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज रेफर कर दिया गया और मायागंज में उसकी मृत्यु हो गई. ग्रामीणों ने दबी हुई जुबान के साथ नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि मृतक के पिता दीपक सिंह झाड़ फूंक, जादू टोना सीख रहा था. आशंका है कि अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर झाड़ फूंक को सिद्ध करने के लिए विजयादशमी के दिन ही बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. 

Advertisment

हालांकि इस मौके पर अमरपुर पुलिस पदाधिकारी चंचल कुमार पवन कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचकर हत्यारोपी को पदाधिकारी चंचल कुमार, पवन कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचकर हत्या आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जहां पर हत्या आरोपी दीपक सिंह पूजा पाठ कर रहा था. वहां से एक पेन ड्राइव सेंसर युक्त कैमरा तलवार कुदाल और पूजा पाठ सामग्री को जब्त कर लिया है. फिलहाल इस विषय पर जांच चल रही है.

Source : News Nation Bureau

Crime news Latest Hindi news Banka News Jharkhand Crime Superstitious father
Advertisment