/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/19/threleader-60.jpg)
सुदेश महतो ने नड्डा, अमित शाह और भूपेंद्र यादव से की मुलाकात( Photo Credit : न्यूज स्टेट बिहार झारखंड)
लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे आजसू चीफ सुदेश महतो ने मंगलवार को एनडीए की बैठक में शामिल होने के बाद आज देश के गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. तीनों नेताओं से मुलाकात के दौरान लोकसभा चुनाव 2024 और झारखंड में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुदेश महतो ने बातचीत की. अमीत शाह, भूपेंद्र यादव और जेपी नड्डा के साथ की गई मुलाकात का तस्वीरों को सुदेश महतो ने ट्विटर पर शेयर की.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री जेपी नड्डा जी से आज दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान राज्य की वर्तमान स्थिति एवं कई अन्य विषयों पर चर्चा हुई। pic.twitter.com/iBRTj3eP06
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) July 19, 2023
आज दिल्ली में आदरणीय केंद्रीय मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव जी से शिष्टाचार मुलाकात की।@byadavbjppic.twitter.com/h2tUs865Rv
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) July 19, 2023
दिल्ली में आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री आदरणीय श्री अमित शाह जी से मुलाकात हुई। इस दौरान राज्य के विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।@AmitShah@AmitShahOfficepic.twitter.com/Fo9yV7QvpW
— Sudesh Mahto (@SudeshMahtoAJSU) July 19, 2023
Source : News State Bihar Jharkhand