/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/10/jamshedpur-news-59.jpg)
कई लोगों की सांड के हमले में हो चुकी है मौत.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)
जमशेदपुर शहर के लोगों को इन दिनों अपराधियों से डर नहीं लगता बल्कि आवारा पशुओं से लगता है. जमशेदपुर शहर में इन दिनों आवारा सांड का खौफ पूरे शहर में देखने को मिल रहा है. सांड के हमलों की तस्वीरें लगातार देखने को मिलती हैं. इन्हें देखकर आपका मन विचलित हो सकता है. यहां एक सांड ने एक शख्स पर हमला कर उसे मौत की नींद सुला दी. पिछले एक महीने की बात करें तो अवारा सांड ने 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया तो वहीं 12 लोगों को पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. जिससे शहर के लोग अब दहशत के साए में हैं.
जमशेदपुर शहर के हर चौक चौराहों पर सांड मौत बनकर घूम रहे हैं. सांडों का आतंक ऐसा है कि लोग डर के साये में आजकल हाथों में डंडे और पानी लेकर बाहर निकलने को मजबूर हो गए हैं, जिसका दर्द वो इस तरह से बयां भी कर रहे हैं.
एक महीने का आकंड़ा
सांड के हमले से 2 लोगों की मौत
सांड के हमले से 12 लोग गंभीर रूप से घायल
साकची बाजार में एक व्यापारी और एक सफाई कर्मी की मौत
मानगो में बाइक पर हमला, महिला समेत दो घायल
डिमना रोड में सांड के हमले से दो लोग गंभीर रूप से घायल
बर्मामाइंस में सांड के हमले से एक बच्ची गंभीर घायल
टेल्को में दो महिला समेत चार लोग घायल
शहर के सभी सड़कों पर यमराज बनकर सांड अपना कब्जा जमाए बैठे हैं. वहीं, आतंक ऐसा कि टेल्को के लोग अब घर छोड़कर बाहर जाने को मजबूर हो गए हैं. यहां के लोग सांड के आतंक से इतने डरे और सहमे हैं कि दिन में हाथों में डंडे लेकर बाहर निकल रहे हैं और शाम होते ही मशाल जलाकर लोग सांड के आतंक से छुटकारा पा रहे हैं. हालांकि इस मामले को विशेष पदाधिकारी ने गंभीरता से लिया है और जल्द ही आवारा सांड को रखने का इंतजाम करने की बात कही है.
बहरहाल सांड के आतंक से सबसे ज्यादा परेशानी यहां के स्कूली बच्चों को हो रही है. अब जरूरत ये है कि नगर निगम यहां के लोगों को परेशानी को समझे और इन आवारा पशुओं की कोई वैकल्पिक व्यवस्था करे. जैसा कि विशेष पदाधिकारी कह रहे हैं ताकि यहां के लोग बिना खौफ के रोजमर्रा की जिंदगी जी सकें.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा
HIGHLIGHTS
- आवारा सांड से खौफजदा लोग!
- आए दिन हो रहे सांड का शिकार
- कई लोगों की सांड के हमले में हो चुकी है मौत
- अपराधियों से ज्यादा डरा रहे आवारा सांड
Source : News State Bihar Jharkhand