झारखंड में BJP की CAA समर्थक रैली में पथराव, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा ने कहा, “कुछ असामाजिक तत्वों ने भाजपा के जुलूस पर पथराव किया.

पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा ने कहा, “कुछ असामाजिक तत्वों ने भाजपा के जुलूस पर पथराव किया.

author-image
Sushil Kumar
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थन में भाजपा द्वारा यहां आयोजित एक रैली पर पथराव किया गया जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह घटना पदम चौक इलाके की है जब जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ता सीएए के समर्थन में जुलूस निकाल रहे थे. पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र झा ने कहा, “कुछ असामाजिक तत्वों ने भाजपा के जुलूस पर पथराव किया.

Advertisment

कुछ पुलिसकर्मी और रैली में शामिल कुछ लोग इसमें मामूली रूप से घायल हो गए जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को आंसूगैस के गोले छोड़ने के लिये मजबूर होना पड़ा.” गिरिडीह के उपायुक्त (डीसी) राहुल कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे और एसपी के साथ वहीं कैंप कर रहे हैं. रैली में शामिल हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने संवाददाताओं को बताया कि सीएए किसी भी भारतीय नागरिक के खिलाफ नहीं है. 

Source : Bhasha

BJP caa Stone Pelting
      
Advertisment