/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/12/pjimage-6-65.jpg)
झारखंड में दुमका के काठीकुंड क्षेत्र का मामला
झारखंड में दुमका के काठीकुंड क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (SSB) और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन से सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. सुरक्षा बलों को इस ज्वाइंट ऑपरेशन में बड़ी मात्रा में गोला-बारुद और अन्य हथियार बरामद हुए हैं.
Jharkhand: Huge cache of arms & ammunition and other paraphernalia recovered from Dumka's Kathikund area during a joint operation by Shastra Seema Bal (SSB) & police. pic.twitter.com/vPHWv5NaIO
— ANI (@ANI) March 12, 2019
यह भी पढ़ें- झारखंड : सुरक्षाबलों ने 10 लाख रुपये के ईनामी नक्सली कमांडर सहित 3 को मार गिराया
गौरतलब है कि यह गोलाबारूद नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के इस्तेमाल में लाते. बता दें इससे पहले भी झारखंड की राजधानी के बाहरी इलाके में सुरक्षा बलों के द्वारा चलाए गए एक ऑपरेशन में 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया. संतोष यादव उर्फ टाइगर को पंडारा इलाके में उसके घर से गिरफ्तार किया गया. सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में गोलियां लगने से घायल हुए संतोष यादव का घर पर इलाज चल रहा था.
वहीं सुरक्षा बलों की तरफ से की गई फायरिंग में गज्जू गोपे समेत तीन अन्य नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया. गज्जू प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) का कमांडर था. इस साल अब तक पीएलएफआई के नौ नक्सलवादी मारे जा चुके हैं.
Source : News Nation Bureau