/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/17/hemant-soren-photo-66.jpg)
हेमंत सोरेन को नहीं मिली राहत( Photo Credit : फाइल फोटो)
झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही. शुक्रवार को भी सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली. दरअसल, सोरेन ने ईडी की कार्रवाई और गिरफ्तारी के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत की गुहार लगाई है, लेकिन जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने 17 मई को सुनवाई करते हुए कहा कि समय का आभाव होने की वजह से इस पर विस्तृत सुनवाई नहीं हो सकती. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने याचिका को अगले मंगलवार यानी 21 मई को अवकाश पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता आलमगीर आलम ने सौंपा इस्तीफा, मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा नाम
सोमवार तक टली सोरेन की याचिका
शुक्रवार को जब यह मामला सुप्रीम कोर्ट के समक्ष आया तो ईडी की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने इस पर जवाब देने के लिए समय मांगा. जब सोरेन की अंतरिम जमानत के संबंध में कोर्ट ने एएसजी से जाना चाहा तो उन्होंने कहा कि 31 जनवरी को उन्हें गिरफ्तार किया गया था. वहीं, उनकी नियमित जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी. सोरेन की तरफ से उनके वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं और फिलहाल तीन चरणों का चुनाव बचा हुआ है. इसलिए सोरेन की जमानत याचिका पर विचार करना चाहिए. जिस पर बेंच ने कहा कि जब तक बेंच इस मामले में प्रथम दृष्टया में संतुष्ट नहीं हो जाती है तब तक कोई आदेश पारित नहीं किया जाएगा.
रांची में शाह का रोड शो
आगे कोर्ट ने कहा कि विस्तृत सुनवाई का समय नहीं है. इसलिए सोमवार तक सुनवाई को स्थगित किया जाता है. आपको बता दें कि झारखंड में कुल 14 लोकसभा सीटें हैं. प्रदेश में कुल चार चरणों का चुनाव होना है. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने राजधानी रांची में रोड शो किया. 18 मई को बोकारो में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं.
HIGHLIGHTS
- सोमवार तक टली सोरेन की याचिका
- सुप्रीम कोर्ट ने दी सुनवाई की अगली तारीख
- 21 मई को होगी अगली सुनवाई
Source : News State Bihar Jharkhand