विधायक इंद्रजीत महतो के बेटे ने की आत्महत्या, कॉम्पिटिशन एग्जाम की कर रहा था तैयारी

रांची में सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के बड़े बेटे विवेक कुमार महतो ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.

रांची में सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के बड़े बेटे विवेक कुमार महतो ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया.

author-image
Jatin Madan
New Update
vivek kumar mehto

विवेक कुमार महतो( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

रांची में सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो के बड़े बेटे विवेक कुमार महतो ने सोमवार को आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. आत्महत्या करने के पीछे क्या वजह रही है अब तक पता नहीं चला. बताया जा रहा है कि विवेक दिल्ली में बीटेक की पढ़ाई के बाद गेट एग्जाम की तैयारी कर रहा था. वहीं, पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्यमार्टम के लिए भेजा. इसके साथ ही मामले की तफ्तीश में जुट गई.

Advertisment

जनरल कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहा था विवेक
जानकारी के अनुसार बेटे की आत्महत्या की खबर के बाद विधायक इंद्रजीत महतो और उसकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई. बताया जा रहा है कि विवेक इंजीनियरिंग कर जनरल कॉम्पिटिशन का तैयारी कर रहा था. सूत्रों के अनुसार, विवेक महतो पिछले कुछ दिनों से अवसाद में चल रहे थे. उनका उपचार रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा था. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बीजेपी ने जताया दुख
इधर घटना की सूचना मिलते ही पूरे राज्य में सनसनी फैल गई है. वहीं, भारतीय जनता पार्टी में भी काफी दुख देखने को मिल रहा है. पार्टी के कई कार्यकर्ता और विधायक पोस्टमार्टम विभाग पहुंचे, जहां उन्होंने घटना पर दुख वयक्त किया. विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि काफी दुखद घटना है. एक तरफ जहां इंद्रजीत महत्व पिछले लगभग 2 वर्षों से बीमारी से ग्रसित है और इलाज रत है तो वहीं दूसरी तरफ उनके बड़े पुत्र की का देहांत वाकई में दुखद घटना है. हालांकि आत्महत्या के पीछे का कारण अब तक खुलकर सामने नहीं आया है, लेकिन जो बताया जा रहा है कि मृतक विवेक कुमार कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे थे और एक बार एग्जाम दे भी चुके थे. सफल नहीं होने से वह काफी डिप्रेशन में चल रहे थे.

दोस्त के घर आया था
मिली जानकारी के अनुसार विवेक कुमार महतो दिल्ली में रह कर गेट परीक्षा की तैयारी कर रहा था. हाल ही में वो मूरी अपने दोस्त के घर आया हुआ था. जहां, उसने सुबह 10 बजे सल्फास की गोलियां खा ली. जिसके बाद उसे सिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ये उसे मेडिका अस्पताल में शिफ्ट किया गया. धीरे-धीरे विवेक के शरीर में जहर फैलता चला गया और कुछ ऑर्गन्स ने काम करना बंद कर दिया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : रामचरित मानस की आग को जीतन राम मांझी ने दी हवा, कहा - कुछ चौपाइयों को देना चाहिए हटा

HIGHLIGHTS

  • विधायक इंद्रजीत महतो के बेटे ने की आत्महत्या
  • जनरल कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहा था विवेक
  • बीजेपी ने जताया दुख

Source : News State Bihar Jharkhand

Ranchi News suicide Ranchi Police MLA Indrajit Mahato
Advertisment