शराब के नशे में बेटे ने खोया आपा, अस्पताल में घुसकर कर दी मां की हत्या

दुमका में एक बेटे द्वारा शराब के नशे में अपनी ही मां की पीट-पीटकर कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है.

author-image
Jatin Madan
New Update
murder pic

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

दुमका में एक बेटे द्वारा शराब के नशे में अपनी ही मां की पीट-पीटकर कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना दुमका मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जिले के कुसुमडीह के रहनी वाली चिलिया देवी पिछले 12 अगस्त को खाना बनाने के दौरान आग से झुलस गई थी. उसका इलाज दुमका के PJMCH में चल रहा था. घायल महिला की सेहत में सुधार भी हो गया था. इस दौरान 17 अगस्त की देर शाम चिलिया देवी का पुत्र पप्पू मण्डल नशे की हालत में अस्पताल पहुंचा और इलाजरत मां से शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा. 

Advertisment

इलाजरत मां ने पैसे नहीं दिए तो नशे की हालत में आरोपी युवक ने अपना आपा खो दिया और अस्पताल में ही अपनी मां के साथ मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं आरोपी ने महिला को धक्का देकर बेड से गिरा दिया. जिससे महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गई और इलाज के दौरान कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया.

आपको बता दें कि दो दिन पूर्व ही दुमका शहर में पीट पीटकर अपने ही दोस्त को हत्या कर देने की मामला अभी ठंडा हुआ नहीं था कि एक बार फिर दुमका शहर में पीट पीटकर मां की हत्या करने की खबर सामने आ गई है. इस खबर के लगातार मिलने से लोग भी स्तबद्ध है. लोग सुरक्षा के लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं कि शहर के बीच वो भी अस्पताल में जहां सुरक्षा की तमाम इंतज़ाम हैं ऐसे में एक इलाजरात मां को पीट पीटकर मौत के हवाले कर दिता जाता है. 

Source : News Nation Bureau

Dumka Police Murder Dumka news jharkhand-news dunka murder case
      
Advertisment