सीता सोरेन और इरफान अंसारी आमने-सामने, Video पर मचा बवाल

बीजेपी नेता सीता सोरेन और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी के बीच मामला चुनाव आयोग तक पहुंच गया है. कांग्रेस ने सीता सोरेन के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
sita soren and irfan ansari

Jharkhand Elections: झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाला है. प्रदेश में दो चरणों में मतदान होने वाला है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. वहीं, वोटिंग की मतगणना 23 नवंबर को होगी. इस बीच बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन और कांग्रेस नेता इरफान अंसारी के बीच एक वीडियो को लेकर बवाल मच चुका है.

Advertisment

सीता सोरेन और इरफान अंसारी आमने-सामने

दरअसल, बीते दिन सीता सोरेन ने एक वीडियो पोस्ट कर कांग्रेस नेता इरफान अंसारी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अमर्यादित भाषा का उनके लिए प्रयोग किया है. इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. सीता सोरेन ने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने व्यक्तिगत बातें बोली है, लेकिन इस बार कांग्रेस नेता ने सारी मर्यादा ही पार कर दी.

यह भी पढ़ें- दिवाली-छठ के लिए रेलवे ने की स्पेशल तैयारी, यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई नई ट्रेनें

कांग्रेस ने सीता सोरेन पर दर्ज कराया मानहानि का मुकदमा

वहीं, अब इन आरोपों पर कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि बीजेपी नेता और सीता सोरेन ने इरफान अंसारी के वीडियो को तोड़-मरोड़कर दिखाया है. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी ने इरफान खान की छवि खराब करने की कोशिश की है. साथ ही सीता सोरेन के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की मानहानि का मुकदमा भी दर्ज कराने का दावा किया है. 

सीता सोरेन ने इरफान अंसारी पर लगाया आरोप

दूसरी तरफ बीजेपी नेता का दावा है कि इरफान अंसारी ने 24 अक्टूबर को जामताड़ा से अपना नामांकन पर्चा भरने के बाद एसडीओ कार्यालय के 10 मीटर के अंदर ही पीसी को संबोधित किया. साथ ही उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि ये जो रिजेक्टेड माल है, वैसे प्रत्याशी जिनको हरा चुका हूं, उनको कहूंगा कि ये समय लड़ने का नहीं है. बीजेपी आपको समाप्त कर देगी. बता दें कि प्रदेश में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं. हरियाणा चुनाव के बाद से बीजेपी का मनोबल बढ़ा हुआ नजर आ रहा तो दूसरी तरफ इंडिया एलायंस में मतभेद की खबरें भी सामने आ रही है. एनडीए ने अब तक सीएम फेस की घोषणा नहीं की है.

Jharkhand Assembly Elections sita soren Jharkhand Elections jharkhand assembly elections 2024 Irfan Ansari Jharkhand elections 2024
      
Advertisment