सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव आगामी 24 सितम्बर को होना है. जहां चुनाव प्रचार के बीच रोचक मुकाबला देखा जा रहा है. मैदान में टीम भालोटिया के साथ टीम वीजन भी ताल ठोकती नजर आ रही है. वैसे ऊंट किस करवट बैठेगा ये तो आनेवाला समय ही बताएगा. फिलहाल टीम विजन खुद को व्यपारियो का हितैषी बताते हुए बदलाव की अपील करती नजर आ रही है. आपको बता दें कि सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स का चुनाव आगामी 24 सितंबर को होना है.
यह भी पढ़ें- अगर समय पर न पहुंचती पुलिस तो जालिम भीड़ दे देती युवक को दर्दनाक मौत
जहां इसके 1745 सदस्य अपना वोट डालेंगे और अगले दो 2 साल के लिए कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे. वैसे पिछले दस साल से चैम्बर पर सोंथालिया गुट का कब्जा बरकरार है. वहीं इस बार टीम विजन के नाम से युवा वर्ग के व्यापारी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और कई तरह के आरोप पुरानी कमेटी पर लगा रहे हैं.
इन्होंने बताया कि पुरानी कमिटी के गिने-चुने लोग पद बदल- बदल कर चुनाव लड़ते और अपने लोगों को लड़वाते हैं, ताकि चैम्बर के खजाने पर स्वामित्व बरकरार रहे. वहीं समीकरण को देखते हुए इस बार व्यापारियों का भी झुकाव टीम विजन की तरफ नजर आ रहा है.
Source : Santosh kumar