झारखंड में आए दिन लव जिहाद के नए मामले सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला अब रांची से सामने आया है जहां शबनम नाम की महिला ने अपने ही पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि उसके पति ने शादी से पहले हिंदू बनकर उससे शादी की. बाद में उसका धर्म परिवर्तन कराया, लेकिन शादी के 8 सालों के बाद एक ऐसा खुलासा हुआ जिससे पीड़िता के पैरों तले जमीन खिसक गई. शबनम नाम की महिला जो कभी गौरी हुआ करती थी उसने अपने पति पर प्रेमजाल में फंसा कर धर्म परिवर्तित करवाने और मारपीट का आरोप लगाया है.
गौरी बनी शबनम
शबनम के मुताबिक उसका असली नाम गौरी है. कुछ साल पहले वह कपड़े दुकान में काम करती थी. इसी दौरान उसकी पहचान वहां काम करने वाले बद्र खान से हुई थी. इस दौरान दोनों को प्यार हो गया. पहले तो बद्र ने खुद को हिंदु बताया, लेकिन शादी के वक्त उसने मुस्लिम होने की बात बताई. इसके बाद गौरी का धर्म परिवर्तन हुआ और गौरी शबनम बन गई. शबनम का कहना है कि पति बद्र खान उसे परिवार के साथ नहीं बल्कि कांटाटोली में ही किराये के मकान में रखता था. वहीं, शादी के 8 साल बाद उसे पता चलता है कि उसके पति की पहले से ही एक पत्नी है. इतना ही नहीं आरोपी की पहली पत्नी से एक 12 साल की बेटी भी है. शबनम का आरोप है कि घर में पहले से मौजूद महिला को सभी उसकी भाभी बोलते थे, लेकिन तीन महीने पहले ही उसे ये बात पता चली कि जिस महिला को इतने दिनों से सब उसके पति की भाभी बता रहे हैं, वो उसकी पहली पत्नी है.
शबनम को निकाला घर से बाहर
जब शबनम ने इसका विरोध किया तो घरवालों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. जब उनका इससे भी मन नहीं भरा तो शबनम और उसके 6 साल के बेटे को आधी रात को घर से बाहर निकाल दिया. झारखंड में एक के बाद एक लव जिहाद के मामले सामने आ रहे हैं. इससे पहले बिहार की मॉडल ने भी रांची के ग्रूमिंग इस्टीट्यूट के मालिक पर लव जिहाद का आरोप लगाया. इस मामले में मॉडल मानवी के बयान भी दर्ज कर लिए गए हैं.
रामगढ़ में भी ऐसी ही करतूत
इस बीच रामगढ़ में भी समुदाय विशेष के युवक की करतूत ने लोगों को चौका कर रख दिया है. जहां युवक ने एक हिंदू लड़की से दोस्ती करने के लिए रात के अंधेरे में उसके गले पर चाकू रख दिया. मामला 31 मई की देर रात का है. जहां आरोपी आरजू मंसूरी अपने साथियों के साथ उसके घर में घुस आया और पीड़िता पर दोस्ती करने का दबाव बनाने लगा. जब लड़की ने इससे इनकार किया तो पहले उसके साथ मारपीट की गई और फिर आरोपी उसके गले पर चाकू लगाकर धमकाने लगा. हालांकि रामगढ़ में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही रांची पुलिस ने शबनम के पति और ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है. दोनों ही मामलों में आगे की कार्रवाई जारी है.
रिपोर्ट : राजेश तोमर
HIGHLIGHTS
- सावधान... ये प्रेम'जाल' है!
- लव जिहाद की जद में झारखंड की बेटियां?
- गौरी को किसने शबनम बनने पर किया मजबूर?
- लव की आड़ में जिहाद कब तक?
Source : News State Bihar Jharkhand