लगातार हो रही बारिश से सरायकेला का खपरसाई पुल डूबा, आवागमन बाधित

झारखंड में बारिश अब आफत बन चुकी है. आसमान से कहर बरप रहा है. लगातार हो रही बारिश से कई जिले डूब गए हैं. सड़कों पर पानी का सैलाब बह रहा है.

author-image
Jatin Madan
New Update
saraikela news

सरायकेला का खपरसाई पुल डूबा.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

झारखंड में बारिश अब आफत बन चुकी है. आसमान से कहर बरप रहा है. लगातार हो रही बारिश से कई जिले डूब गए हैं. सड़कों पर पानी का सैलाब बह रहा है. नदियों पूरे शबाब पर है. जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सरायकेला में भी मुसलाधार बारिश के बाद संजय, सोना और सुरू नदी का जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने से खरसावां-सरायकेला मुख्य मार्ग पर अभिजीत स्टील कंपनी के पास स्थित पुलिया पानी में डूब गया है. जिसके चलते खरसावां और कुचाई प्रखंड का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया. हालांकि पानी में डूबे पुल से भी लोग जान हथेली पर रखकर आवाजाही कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग कई किलोमीटर घूमकर पुल के उस पार जा रहे हैं.

Advertisment

एक किलोमीटर की दूरी हुई 30 किलोमीटर

पुलिया डूब जाने के चलते लोग एक किलोमीटर की दूरी को 30 किलोमीटर में तय कर रहे हैं. इधर, बड़ाबांबो क्षेत्र से होकर गुजरने वाली शंख नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है. लिहाजा शंख नदी का पानी मुख्य सड़क तक आ गया. सड़क पर जलजमाव से राजखरसावां-बड़ाबांबो का संपर्क टूट गया. बड़ाबांबो समेत आसपास के गांव के लोगों को खरसावां, राजखरसावां, सरायकेला, चाईबासा जैसे जगहों पर जाने में परेशानी हो रही है.

यह भी पढ़ें: खत्म हुआ 8 साल का इंतजार, तारा शाहदेव को मिला न्याय, CBI कोर्ट ने किया सजा का ऐलान

40 साल पुराना पुल 

संजय और सोना नदी के पास बना पुल करीब 40 साल पुराना है. पुल का गार्डवॉल भी टूट चुके हैं. हालांकि इस पुल के पास में ही करीब सात करोड़ की लागत से 8 साल पहले ही एक बड़ा पुल का निर्माण हुआ था ताकि लोगों को आवाजाही में आसानी हो सके. इस पुल के एक छोर का एप्रोच रोड भी बनकर तैयार हो गया है, लेकिन जमीन ना मिलने के चलते दूसरी ओर एप्रोच रोड नहीं बन सका है. लिहाजा इस पुल से आवाजाही हो नहीं पाती और पुराने पुल पर पानी आ जाने से पुल पार करना मुश्किल हो जाता है.

परेशानी का कारण बना सरकारी विभाग

यहां लोगों की परेशानी का कारण सरकारी विभाग है. दरअसल सरकार की ओर से विभाग को नए पुल के दूसरी ओर एप्रोच रोड बनाने के लिए जमीन की राशि पहले ही दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक जमीन अधिग्रहण ना होने से एप्रोट रोड नहीं बना है और करोड़ों का पुल लोगों के काम नहीं आ रहा. दूसरी ओर सालों पहले बनाए गए इस पुराने पुल की ऊंचाई काफी कम है. ऐसे में जब भी नदी का जलस्तर बढ़ता है तो ये पुल डूब जाता है और आवाजाही ठप हो जाती है. सवाल उठता है कि कब तक प्रशासन और विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का दंश आम जनता झेलेगी.

रिपोर्ट : विरेन्द्र मंडल

HIGHLIGHTS

  • लगातार हो रही बारिश से सरायकेला का खपरसाई पुल डूबा
  • एक किलोमीटर की दूरी हुई 30 किलोमीटर
  • परेशानी का कारण बना सरकारी विभाग

Source : News State Bihar Jharkhand

Rain Saraikela news jharkhand-news Saraikela Khaparsai bridge
      
Advertisment