Scam Alert: मुफ्त मच्छरदानी वितरण के नाम पर ठगी, अंगूठा लगवाकर बैंक खाते कर दिए साफ, पुलिस भी है हैरान

Sahebganj Fraud: झारखंड के साहिबगंज से ठगी का अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां ठगों ने लोगों को मुफ्त की मच्छरदानी बांटने का वादा किया, फिर अंगूठा लगवाकर अकाउंट साफ कर दिया.

Sahebganj Fraud: झारखंड के साहिबगंज से ठगी का अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां ठगों ने लोगों को मुफ्त की मच्छरदानी बांटने का वादा किया, फिर अंगूठा लगवाकर अकाउंट साफ कर दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sahebganj Scam alert

झारखंड के साहिबगंज से ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया. दरअसल, यहां वाहन से चार-पांच लोग आदिवासी गांव में आते हैं और खुद को स्वास्थ्य विभाग के एनजीओ का सदस्य बताते हैं. फिर मुफ्त मच्छरदानी देने का झांसा देकर दर्जनों लोगों को चूना लगा देते हैं. पूरा मामला गा थाना क्षेत्र स्थित तिलभीठा गांव का बताया जा रहा है. 

Advertisment

ग्रामीणों ने बताया कि ठगों ने जैसे ही गांव में मुफ्त मच्छरदानी वितरण का ऐलान किया वैसे ही गांव वालों की भीड़ जुट गई.उन्होंने गांव के किसी भी व्यक्ति को मच्छरदानी नहीं दी बल्कि उनके आधार कार्ड और अंगूठे का निशान लेकर भाग निकले.

इधर ग्रामीण इस बात से खुश थे कि उन्हें मुफ्त में मच्छरदानी मिलेगी और वे चैन की नींद सोएंगे. लेकिन अगली सुबह कुछ ग्रामीण बैंक पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनके बैंक से रकम साफ कर दी गई है. बस फिर क्या था इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. 

थाने में पहुंचे पीड़ित

इस धोखाधड़ी की शिकायत ग्रामीणों ने स्थानीय थाने में दर्ज करवाई. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सिंह ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठन कर जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया. फिलहाल पुलिस द्वारा गठित की गई टीम ठगों की तलाश कर रही है.

ठगों को पकड़ने के लिए टीम गठित

पुलिस ने बताया कि जालसाजों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए टीम जुटी हुई है. 150 रुपये की मच्छरदानी के बदले किसी के खाते से दो हजार तो किसी के खाते से तीन हजार तक की रकम बदमाशों ने साफ कर दी है. 

sahebganj Jharkhand
Advertisment