झारखंड में कुड़मी समाज का हल्लाबोल, ट्रेन को रोककर प्रदर्शन, जानिए इनकी मांग

रांची में ST के दर्जा की मांग को लेकर कुर्मी समाज के लोगो ने रेल रोको आंदोलन का आगाज किया. झारखंड के कई स्टेशनों में रेल रोक कर विरोध प्रदर्शन कुर्मी समाज कर रहा है.

रांची में ST के दर्जा की मांग को लेकर कुर्मी समाज के लोगो ने रेल रोको आंदोलन का आगाज किया. झारखंड के कई स्टेशनों में रेल रोक कर विरोध प्रदर्शन कुर्मी समाज कर रहा है.

author-image
Jatin Madan
New Update
kudmi protest

कुड़मी समाज के लोगों ने पुलिस पर किया पथराव.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

रांची में ST के दर्जा की मांग को लेकर कुर्मी समाज के लोगो ने रेल रोको आंदोलन का आगाज किया. झारखंड के कई स्टेशनों में रेल रोक कर विरोध प्रदर्शन कुर्मी समाज कर रहा है. समाज के लोग सिल्ली, गोमो समेत राज्य के कई स्टेशनों में अपनी मांगों को लेकर लगातार विरोध दर्ज कराया है. उनके विरोध और आंदोलन से झारखंड, बंगाल और उड़ीसा में 175  से भी ज्यादा ट्रेन प्रभावित होंगी. कुर्मी समाज के लोगों के आंदोलन को देखते हुए रांची रेल मंडल ने रांची स्टेशन से खुलने वाली चार ट्रेनों को रद्द किया है और कई ट्रेनों  के रूट बदल दिए गए हैं. जिसके चलते यात्रियों को काफी परेशानी हो रही हैं.

Advertisment

धनबाद में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट

धनबाद में कुड़मी संगठन के रेल टेका आंदोलन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. नेताजी सुभाषचंद्र बोस जक्शन गोमो में कुड़मी संगठन ने रेल का चक्का जाम करने की घोषणा की थी. जिसे लेकर गोमो स्टेशन के सभी एंट्री गेट सहित रेलवे ओवरब्रिज के पास सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. रेल पुलिस, जिला पुलिस, रेलवे रिजर्व फोर्स,जिला पुलिस रिजर्व फोर्स की तैनाती कर जगह की गई है. वहीं, रेल डीएसपी घूम घूम कर सभी ब्रेकटिंग स्थल पहुच जायजा ले रहे हैं. साथ ही आवश्यक निर्देश दिए. रेल डीएसपी साजिद ने कहा कि कुड़मी संगठन ने रेल चक्का जाम करने की घोषणा की है. जिसे लेकर रेल प्रशासन पुरी तैयारी कर रखी है. रेल, जिला पुलिस बल के साथ सभी आवश्यक व्यवस्था की गई है. आंदोलनकारी लोकतांत्रिक तरीके से अपना आंदोलन करेंगे तो रेल प्रशासन सहयोग करेगी, लेकिन अगर आंदोलनकारी जबरन लोकतांत्रिक तरीके से हट कर कुछ करने तो शक्ति उपयोग भी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Politics: महिला आरक्षण बिल पर सियासत, नई संसद भवन ने रचा इतिहास

कुड़मी समाज के लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

सरायकेला में भी आदिवासी कुड़मी समाज के आंदोलन का असर देखने को मिल रहा है. जिले के नीमडीह स्टेशन पर कुड़मी समाज ने आंदोलन की चेतावनी दी थी. जिसको देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन दोनों हाई अलर्ट पर हैं. स्टेशन परिसर समेत आसपास के पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. आंदोलन को देखते हुए प्रशासन ने स्टेशन और आसपास के क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है. रघुनाथपुर मोड़ से ही स्टेशन तक पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. यह भी जानकारी मिल रही है कि सरायकेला में कुड़मी समाज के लोगों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया है. नीमडीह में रेल रोको आंदोलन के दौरान ये लाठीचार्ज हुआ है.

ST का दर्जा देने की कर रहे मांग

वहीं, कुड़मी विकास मोर्चा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने कहा कि सरकार जितनी तत्परता और ताकत से आंदोलनकारीयों को रोकने का प्रयास कर रही है. उतनी तत्परता से उन्हें आदिवासी का दर्जा दिलाने में लगाती तो आंदोलन करने की जरुरत ही नहीं होती.

HIGHLIGHTS

  • झारखंड में कुड़मी समाज का हल्लाबोल
  • ट्रेन को रोककर प्रदर्शन
  • ST का दर्जा देने की कर रहे मांग
  • यात्री स्टेशन पर हो रहे परेशान

Source : News State Bihar Jharkhand

jharkhand-news jharkhand-police Jharkhand government Kudmi community protest
      
Advertisment