रांची एयरपोर्ट पर जांच के दौरान पकड़ी गई बड़ी रकम, एक व्यक्ति गिरफ्तार

झारखंड के राजधानी रांची में हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति के पास से 30 लाख रुपये बरामद किए गए. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने यह जानकारी दी.

झारखंड के राजधानी रांची में हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति के पास से 30 लाख रुपये बरामद किए गए. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने यह जानकारी दी.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
रांची एयरपोर्ट पर जांच के दौरान पकड़ी गई बड़ी रकम, एक व्यक्ति गिरफ्तार

रांची एयरपोर्ट पर जांच के दौरान पकड़ी गई बड़ी रकम, एक व्यक्ति गिरफ्तार( Photo Credit : फाइल फोटो)

झारखंड के राजधानी रांची में हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति के पास से 30 लाख रुपये बरामद किए गए. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हवाई अड्डे पर सामानों की जांच के दौरान इस नकदी की बरामदगी हुई. उन्होंने बताया कि आज हवाई अड्डे पर बरामद 30 लाख रुपये को मिलाकर आचार संहिता लागू होने के बाद से राज्य में अब तक कुल 6.08 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. इस दौरान 3.53 करोड़ रुपये की अवैध शराब, 64 लाख रुपये के मादक द्रव्य और अन्य पदार्थ बरामद किए गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: पीएम मोदी आज धनबाद में करेंगे चुनावी रैली, ये है आगे का पूरा शेड्यूल

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि अब तक 7857 लाइसेंसी हथियार में से 6547 जमा कराए गए हैं, जबकि 186 हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि तीसरे चरण के चुनाव को लेकर 3751 गैर जमानती वारंटों में से 2377 को तामील किया गया, जबकि 167 लंबित हैं. उन्होंने बताया कि एक नवंबर को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही पूरे राज्य में आचार संहिता प्रभावी है. इस सिलसिले में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर दर्ज होने वाली प्राथमिकी की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में 107 प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी हैं.

उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा 17 प्राथमिकी पूर्वी सिंहभूम में दर्ज की गई है. पलामू में 16, धनबाद में 7, गढ़वा में 11, गिरिडीह में 13, रांची में 3, बोकारो में 8, सरायकेला-खरसावां में 1, जामताड़ा में 4, सिमडेगा में 1 और लोहरदगा में 2, पाकुड़ में 1, गुमला में 1, कोडरमा में 4, साहेबगंज में 2, गोड्डा में 6, रामगढ़ में 9 और चतरा में 1 प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने बताया कि सी-विजिल पर आचार संहिता उल्लघंन को लेकर 1820 शिकायतें मिल चुकी हैं.

यह भी पढ़ेंः Jharkhand Poll: तीसरे चरण में 17 सीटों के लिए 309 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

इसमें बोकारो में 102, चतरा में 48, देवघर में 32, धनबाद में 194, दुमका में 88, पूर्वी सिंहभूम में 171, गढ़वा में 91, गिरिडीह में 62, गोड्डा में 39, गुमला में 42, हजारीबाग में 57, जामताड़ा में 18, खूंटी में 49, कोडरमा में 120, लातेहार में 26, लोहरदगा में 22, पाकुड़ में 47, पलामू में 52, रामगढ़ में 24 , रांची में 457, साहेबगंज में 15, सरायकेला-खरसांवा में 20, सिमडेगा में 17 और पश्चिमी सिंहभूम में 27 शिकायतें मिली हैं. इनमें से 163 शिकायतें सही पाई गई है. विनय कुमार चौबे ने यह भी बताया कि 9 मामलों को छोड़कर बाकी सभी का निष्पादन कर दिया गया है. झारखंड में पांच चरणों में कुल 81 सीटों के लिए 20 दिसंबर तक मतदान होंगे जबकि 23 दिसंबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना एक साथ की जाएगी.

Source : भाषा

election commission Jharkhand Ranchi
      
Advertisment