logo-image

क्रशर प्लांट में नाइट गार्ड को बंधक बनाकर 3-4 लाख की डकैती

पाकुड़ जिले के नगर थाना इलाके के मालिपाड़ा गांव स्थित क्रेसर प्लांट में गुरुवार रात को भीषण डकैती को अंजाम दिया गया.

Updated on: 16 Sep 2022, 07:51 PM

Pakur:

पाकुड़ जिले के नगर थाना इलाके के मालिपाड़ा गांव स्थित क्रेसर प्लांट में गुरुवार रात को भीषण डकैती को अंजाम दिया गया. प्लांट में चार चक्के से आये हुए 10 से ज्यादा अपराधियों ने हथियार के बल पर पहले क्रशर प्लांट के नाइट गार्ड को बंधक बनाया. वहीं पिस्तौल के बट और हसुआ से मारकर गंभीर रूप से घायल किया. जिसके बाद गार्ड के हाथ पैर को बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस कर पास के बगीचे में जाकर छोड़ा, उसके बाद लूटपाट को अंजाम दिया. अज्ञात अपराधियो ने हथियार से लैस होकर धावा बोलते हुए कार्यालय में मौजूद ऑफिस में रखे महंगे मशीनों को ले गए, जिसमें बीस एचपी का एक मोटर, 5 एचपी का दो मोटर, एक चदरा प्लेट, 2 पीस गैस सिलेंडर, 7 पीस गियर के साथ ही एक मोटरसाइकिल को लूटकर लेकर भाग गए.

वहीं नाइट गार्ड जालिम घोष ने इसकी शिकायत लिखित रूप से नगर थाने में की है. शिकायत के बाद प्रभारी थाना प्रभारी बीके सिंह सह दलबल मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन करते हुए नाइट गार्ड से घटना की जानकारी ली. छानबीन में पहुंचे प्रभारी थाना प्रभारी बीके सिंह ने बताया कि क्रशर प्लांट के ऑफिस में लूट की घटना को कुछ लोगों के द्वारा अंजाम दिए जाने की शिकायत की गई है और शिकायत के बाद जांच किया जा रहा है. छानबीन के बाद ही आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. वहीं नाइट गार्ड के द्वारा बताया गया कि कुछ नकाबपोश हथियार के साथ वाहन में बैठकर आए और लूट की घटना को अंजाम. लगभग 3 से 4 लाख रुपये की कीमती सामानों की लूट की बात सामने आई है.