logo-image

सीएम हेमंत की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक, जानिए किस विभाग को क्या निर्देश दिए

रांची में सीएम हेमंत की अधिकारियों के साथ बैठक जारी है.

Updated on: 19 Sep 2022, 08:04 PM

Ranchi:

रांची में सीएम हेमंत की अधिकारियों के साथ बैठक जारी है. सीएम 19 विभागों के 64 योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. बैठक में मुख्य सचिव और विभागीय अधिकारी मौजूद हैं. वहीं, बैठक के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अलग-अलग विभागों को कुछ अहम निर्देश दिए. बैठक में उन्होंने एक पेड़ लगाने पर 5 यूनिट बिजली फ्री देने की योजना का प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया, ताकि लोग इसका लाभ ले सकें. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा एक पेड़ लगाने पर 5 यूनिट बिजली नि:शुल्क देने की योजना है. 

ग्रामीण विकास विभाग को निर्देश
हर गांव में कम से कम 5 नई योजनाओं  को शुरू करें.
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति को मनरेगा में प्राथमिकता दें.
मनरेगा में 50% महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें.
मनरेगा कार्यों में जेसीबी का इस्तेमाल न किया जाए.
फर्जी मस्टर रोल पर तुरंत रोक लगे.
मनरेगा के तहत ससमय कार्य का अवलोकन करें.
समय पर मजदूरी का भुगतान किया जाए.
ज्यादा रोगजार दिया जाए ताकि पलायन न हो.

भूमि सुधार विभाग को निर्देश
दाखिल खारिज के मामले 90 दिनों से ज्यादा लंबित न रहे.
खारिज मामलों पर उपायुक्त खास तौर पर ध्यान दें.
रजिस्ट्री आधारित दाखिल खारिज हो, इसे सुनिश्चित करें.
उत्तराधिकार से जुड़े दाखिल खारिज मामलों पर जल्द सुनवाई हो.
विभाग की वेबसाइट पर अपलोड होने वाले दस्तावेजों की सुरक्षा हो.

ऊर्जा विभाग को निर्देश
डीसी को एक जगह 60-100 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश ताकि जमीन पर 20 मेगावाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जा सके.
सरकार की ओर से एक पेड़ लगाने पर 5 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही.
इस योजना का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए कि राज्य में किस फीडर से कितनी बिजली बेची जा रही है.
फीडर से कितना रेवेन्यू आ रहा है इसका आकलन किया जाए.
बिजली बिल मामलों के निपटारे के लिए ज्यादा सर्टिफिकेट अफसर रखें.
बकायेदारों से जुड़े मामलों का प्राथमिकता से निपटारा करें.